पेंशनर्स संघ ने पुरानी पेंशन बहाली की उठाई मांग | #NayaSaveraNetwork

पेंशनर्स संघ ने पुरानी पेंशन बहाली की उठाई मांग | #NayaSaveraNetwork

ज्ञापन सौंपते पेंशनर्स एसोसिएशन के लोग।




नया सवेरा नेटवर्क

जौनपुर। सेवानिवृत्त कर्मचारी एवं पेंशनर्स एसोसिएशन उत्तर प्रदेश द्वारा ऑल इंडिया स्टेट गवर्नमेंट पेंशनर्स फेडरेशन के घोषित कार्यक्रम के अनुसार जनपद अध्यक्ष सीबी सिंह की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट परिसर स्थित धरना स्थल पर सैकड़ों की संख्या में पेंशनर्स एकत्रित हो कर केन्द्र सरकार एवं राज्य सरकार स्तर पर पेंशनर्स की लम्बित नौ सूत्रीय मांगों को शीघ्र पूरी करने की मांग किया। मुख्य रूप से एनपीएस सिस्टम रद्द करते हुए देश एवं समस्त प्रदेशो में पुरानी पेंशन/पारिवारिक पेंशन व्यवस्था को बहाल करने, कर्मचारी एवं पेंशनर्स को असाध्य बिमारियों के लिए आधी अधूरी कैशलेश चिकित्सा की सुविधा दी गई है,उसे समस्त बिमारियों के लिए लागू किया जाय, माह जनवरी 2020 से जून 2021 तक 18 माह के रोके गए महंगाई राहत का तत्काल भुगतान किया जाय, पेंशनर्स के राशिकृत धनराशि की वसूली 15 वर्ष के स्थान पर 10 वर्ष की जाय आदि नौ सूत्रीय मांगों को आमसभा में पास करके मांगों से संबंधित ज्ञापन प्रधानमन्त्री भारत सरकार नई दिल्ली, एवं मुख्यमन्त्री उत्तर प्रदेश सरकार लखनऊ को भेजने के लिए जिलाधिकारी के प्रतिनिधि को सौंपा गया जिसे सम्बन्धित को भेजने का आ·ाासन दिया गया। प्रदशर््ान को मुख्य रूप से रूप से नरेन्द्र सिंह, राकेश श्रीवास्तव, कंचन सिंह, कृपा शंकर उपाध्याय, रमेश, पारसनाथ, मिठाई लाल, एसएन सिंह, बीबी सिंह, शारदा प्रसाद, मिथिलेश जायसवाल, ईन्जीनियर आरपी सिंह, वि·ा नाथ यादव, हीरालाल आजाद, आदि भारी संख्या में पेंशनर्स उपस्थित रहे। सभा का संचालन जिला मंत्री राजबली यादव ने किया।

*एस.आर.एस. हॉस्पिटल एवं ट्रामा सेन्टर स्पोर्ट्स सर्जरी डॉ. अभय प्रताप सिंह (हड्डी रोग विशेषज्ञ) आर्थोस्कोपिक एण्ड ज्वाइंट रिप्लेसमेंट ऑर्थोपेडिक सर्जन # फ्रैक्चर (नये एवं पुराने) # ज्वाइंट रिप्लेसमेंट सर्जरी # घुटने के लिगामेंट का बिना चीरा लगाए दूरबीन  # पद्धति से आपरेशन # ऑर्थोस्कोपिक सर्जरी # पैथोलोजी लैब # आई.सी.यू.यूनिट मछलीशहर पड़ाव, ईदगाह के सामने, जौनपुर (उ.प्र.) सम्पर्क- 7355358194, Email : srshospital123@gmail.com*
Ad


*जौनपुर टाईल्स एण्ड सेनेट्री | लाइन बाजार थाने के बगल में जौनपुर | सम्पर्क करें - प्रो. अनुज विक्रम सिंह, मो. 9670770770*
Ad





समस्त जनपद वासियों को शारदीय नवरात्रि, दशहरा, धनतेरस, दीपावली एवं छठ पूजा की हार्दिक शुभकामनाएं - ज्ञान प्रकाश सिंह, वरिष्ठ भाजपा नेता व चेयरमैन - श्रीमती अमरावती श्रीनाथ सिंह चैरिटेबल ट्रस्ट - #NayaSaveraNetwork
Ad

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ