सीएमओ संग विधायक ने किया पीएचसी का निरीक्षण | #NayaSaveraNetwork
![]() |
विधायक संग पीएचसी का निरीक्षण करतीं सीएमओ। |
नया सवेरा नेटवर्क
जर्जर हो चुके भवन का जल्द होगा कायाकल्प
सुइथाकलां,जौनपुर। मंगवार को जिले की मुख्य चिकित्साधिकारी डाक्टर लक्ष्मी सिंह के साथ क्षेत्रीय विधायक रमेश सिंह ने भैसौली स्थित पीएचसी का निरीक्षण किया। जिसकी सूचना मिलते ही स्वास्थ्य महकमें में हड़कम्प मच गया। वर्षों पूर्व बने पीएचसी की जर्जर अवस्था को आँकने के लिए मंगलवार दोपहर सीएमओ संग विधायक ने मौके पर पहुंकर स्थलीय निरीक्षण किया। जिसमें आवास,चहारदीवारी,और खिड़कियाँ आदि जर्जर अवस्था मे मिला। जिसके कायाकल्प के लिए सीएमओ ने शासन को पत्र लिखने की बात बताई। वहीं पर सफाईकर्मी के रूप में तैनात राजबीर सिह के महीनों से न आने की जानकारी पर विधायक ने नाराजगी जाहिर करते हुए सभी को समय से आने की हिदायत दी। सीएमओ ने अधीक्षक डाक्टर एसपी यादव को उसका वेतन रोकने का निर्देश दिया। साथ ही डाक्टर शिवप्रसाद पांडेय से ओपीडी बढ़ाने का निर्देश दिया। इस दौरान महकमे के जेई जीयाराम सोनकर,वार्ड ब्वाय प्रेम चन्द सिंह,बृजेश शुक्ला आदि मौजूद रहे।
![]() |
Ad |
Ad |
![]() |
Ad |