आवास के लाभार्थियों को दिया गया प्रमाण पत्र व चाभी | #NayaSaveraNetwork

आवास के लाभार्थियों को दिया गया प्रमाण पत्र व चाभी | #NayaSaveraNetwork

सांकेतिक चाभी के साथ आवास के लाभार्थी।



नया सवेरा नेटवर्क

जौनपुर। मुख्य मंत्री एवं प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत मिलने वाले आवास के लाभार्थियों को अलग अलग ब्लॉक में अधिकारियों व जन प्रतिनिधियों द्वारा सांकेतिक चाभी सौंपी गई। जिसे पाकर लाभार्थी गदगद नजर आये। धर्मापुर संवाददाता के अनुसार विकास खंड धर्मापुर कार्यालय स्थित सभागार में मंगलवार को मुख्यमंत्री एवं  प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के लाभार्थियों को आवास की धनराशि अंतरण एवं चाबी वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के कार्यक्रम का लाइव प्रसारण भी किया गया। नोडल अधिकारी डीडीओ बीबी सिंह, भाजपा मंडल अध्यक्ष राधेश्याम वि·ाकर्मा व बीडीओ काशीनाथ सोनकर ने तीन नट बिरादरी के लाभार्थियों को धनराशि अंतरण प्रमाणपत्र व दस लाभार्थियों को मुख्यमंत्री तथा प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण की चाबी प्रदान की। कार्यक्रम की अध्यक्षता ब्लाक प्रमुख विमलेश यादव व संचालन एडीओ आईएसबी संजय श्रीवास्तव ने किया। इस अवसर पर एडीओ पंचायत लालजी राम, सचिव धर्मेंद्र राय, श्रुति गुप्ता, अरविंद यादव, स्वतंत्र कुमार, राजेश यादव, अखिलेश कुमार, सैयद बेलाल, बरकत अली, नीलकमल, उमेश सरोज, संदीप मौर्य, राजू यादव आदि उपस्थित रहे। सुइथाकलां संवाददाता के अनुसार स्थानीय ब्लॉक मुख्यालय सभागार में मंगलवार को मुख्यमंत्री आवास योजना ग्रामीण के 78 लाभार्थियों को आवास की धनराशि अंतरण प्रमाण पत्र एवं चाभी वितरण किया गया। कार्यक्रम दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का लाइव प्रसारण भी किया गया। क्षेत्र प्रमुख प्रतिनिधि डॉ उमेश चंद्र तिवारी एवं खंड विकास अधिकारी सर्वेश मोहन श्रीवास्तव ने लाभार्थियों को आवास प्रमाण पत्र एवं मुख्यमंत्री आवास योजना की चाभी प्रदान किया गया। कार्यक्रम में एडीओ पंचायत राजेश कुमार,सचिव उगेश पाठक ,कृष्ण कुमार पाल, हरिश्चंद्र यादव, सौरभ मिश्रा, मो शाहिद समेत समस्त प्रधानगण मौजूद रहे। खुटहन संवाददाता के अनुसार स्थानीय ब्लॉक मुख्यालय के सभागार में मंगलवार को आवास लाभार्थियों की बैठक ब्लाक प्रमुख बृजेश यादव की अध्यक्षता में की गई। जिसमें प्रमुख ने पांच मुख्यमंत्री और पांच प्रधानमंत्री आवासों के लाभार्थियों को चाभी सौंप सरकार की उपलब्धियां गिनाई। उन्होंने कहा कि डबल इंजन की सरकार बिकास के अंतिम पायदान पर खड़े परिवारों को मूलभूत सुविधाएं मुहैया कराकर उन्हें मुख्य धारा से जोड़ने को कटिबद्ध है।इस मौके पर बीडीओ वीरभानु सिंह,जिला पंचायत सदस्य सूबेदार सिंह आदि मौजूद रहे। सरायख्वाजा संवाददाता के अनुसार मुख्यमंत्री आवास योजना के लाभार्थियों को ब्लॉक सभागार करंजाकला में प्रतिनिधि ब्लॉक प्रमुख सुनील यादव ने आवास की चाभी और प्रमाण पत्र वितरित किया। करंजाकला ब्लॉक मुख्यालय सभागार में मुख्यमंत्री आवास योजना के लाभार्थियों को आवास की चाभी और प्रमाण पत्र वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान लखनऊ में आयोजित सीएम आवास योजना कार्यक्रम को वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से लाभार्थियों को दिखाया गया तथा भाजपा सरकार की कल्याणकारी योजनाओं के बारे में जानकारी दी गई। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रु प में पहुंचे प्रतिनिधि ब्लॉक प्रमुख करंजाकला सुनील यादव ने अपने हाथों 4 लाभार्थी को आवंटित आवास की चाभी सौंपी और 28 लाभार्थियों को आवंटित आवास के प्रथम किस्त का प्रमाण पत्र वितरित किया। लोगों को संबोधित करते हुए प्रतिनिधि ब्लाक प्रमुख करंजाकला सुनील यादव ने कहा कि भाजपा सरकार हमेशा से गरीबों की मसीहा और गरीबों के पक्ष में फैसला लेती आई है। भाजपा सरकार का लक्ष्य है की हर गरीब व्यक्ति को रहने के लिए घर मिले और इस कल्याणकारी योजनाओं से आज भाजपा सरकार का यह लक्ष्य धरातल पर देखने को मिल रही है। हर गरीब के पास पक्का घर होने का सपना साकार हो रहा है। भारतीय जनता पार्टी ने गरीबों के लिए शिक्षा से लेकर स्वास्थ्य तक कल्याणकारी योजनाएं चलाकर देश का विकास कर रही है। कार्यक्रम के दौरान जिला विकास अधिकारी बृजभान सिंह,करंजाकला खंड विकास अधिकारी राम दरस यादव, पंचायत सहायक अधिकारी रमेश यादव, मंडल अध्यक्ष राज केसर पाल, सचिव नागेंद्र कुमार यादव,सचिव नवनीत सिंह,सचिव अवधेश कुमार यादव,सचिव संजीव मौर्य, सचिव प्रमोद कुमार यादव,सचिव अमित सोनकर, समेत अन्य लोग मौजूद रहे।

*गहना कोठी भगेलू राम रामजी सेठ | प्रत्येक 5000/- तक की खरीद पर पाएं लकी ड्रा कूपन | ऑफर 1 अप्रैल 2022 से लागू | प्रथम पुरस्कार मारुति विटारा ब्रीजा | द्वितीय पुरस्कार मारुति वैगन आर | तृतीय पुरस्कार टॉयल एनफील्ड बुलेट | चतुर्थ पुरस्कार 2 पीस बाईक (2 व्यक्तिओं को) | पाँचवा पुरस्कार 2 पीस स्कूटी (2 व्यक्तिओं को) | 5 छठवाँ परस्कार पीस वाशिंग मशीन (5 व्यक्तिओं को) | सातवाँ पुरस्कार 50 मिक्सर (50 safe sifat) | आठवा पुरस्कार 50 डण्डक्शन चूल्हा (50 व्यक्तिओं को) | हनुमान मंदिर के सामने कोतवाली चौराहा, जौनपुर 9984991000, 9792991000, 9984361313 | गोल्ड | जितना सोना उतना चांदी | ( जितना ग्राम सोना खरीदें उतना ग्राम चांदी मुफ्त पाएं) | डायमंड मेकिंग चार्जेस 100% Off | सदभावना पुल रोड नखास ओलंदगंज जौनपुर 9838545608, 7355037762, 8317077790*
Ad


*LIC HOME LOAN | LIC HOUSING FINANCE LTD. Vinod Kumar Yadav Authorised HLA Jaunpur Mob. No. +91-8726292670, 8707026018 email.: vinodyadav4jnp@gmail.com 4 Photo, Pan Card, Adhar Card, 3 Month Pay Slip, Letest 6 Month Bank Passbook, Form-16, Property Paper, Processing Fee+Service Tax Note: All types of Loan Available  | #NayaSaberaNetwork*
Ad


*एस.आर.एस. हॉस्पिटल एवं ट्रामा सेन्टर स्पोर्ट्स सर्जरी डॉ. अभय प्रताप सिंह (हड्डी रोग विशेषज्ञ) आर्थोस्कोपिक एण्ड ज्वाइंट रिप्लेसमेंट ऑर्थोपेडिक सर्जन # फ्रैक्चर (नये एवं पुराने) # ज्वाइंट रिप्लेसमेंट सर्जरी # घुटने के लिगामेंट का बिना चीरा लगाए दूरबीन  # पद्धति से आपरेशन # ऑर्थोस्कोपिक सर्जरी # पैथोलोजी लैब # आई.सी.यू.यूनिट मछलीशहर पड़ाव, ईदगाह के सामने, जौनपुर (उ.प्र.) सम्पर्क- 7355358194, Email : srshospital123@gmail.com*
Ad

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ