केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले का जेवर में भव्य स्वागत| #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
ग्रेटर नोएडा। केंद्रीय सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता राज्यमंत्री रामदास अठावले का मथुरा जाते समय ग्रेटर नोएडा स्थित जेवर टोल पर स्थानीय लोगों ने उनका बड़े ही हर्षोल्लास के साथ स्वागत किया। इस मौके पर रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष (जो कि मूल रूप से दयानतपुर गांव, जेवर के निवासी हैं और फिलहाल मुंबई रहते हैं ) किशोर मासूम भी उपस्थित रहे।
बता दें कि किशोर मासूम पार्टी की तरफ से सभी राष्ट्रीय/अंतर्राष्ट्रीय टीवी चैनल्स पर प्रतिनिधित्व करते हैं। लोग उन्हें युवा , डैशिंग , तेजतर्रार और क्रांतिकारी वक्ता के तौर पर पहचानते हैं। उन्हें रामदास आठवले का सबसे करीबी नेता माना जाता है। किशोर मासूम इस वक्त रामदास आठवले के सबसे बड़े समर्थक के रूप में जाने जाते हैं। वे रामदास आठवले को बहुजन समाज का सबसे बड़ा हितैषी बताते हैं। इस मौके पर किशोर मासूम सहित मुकेश स्नेही, शिवम, नितेश छोकर, हुकुम, विनय अमेरिया, चंचल शर्मा, आचार्य अर्जुन सहित अनेक लोग उपस्थित रहे।
![]() |
Ad |