स्वंय जागरूक होकर यातायात नियमों का करें पालन:एसपी सिटी | #NayaSaveraNetwork
![]() |
बच्चों द्वारा बनाये गये मॉडल को देखते एसपी सिटी। |
नया सवेरा नेटवर्क
यातायात जागरूकता एवं जीवन रक्षा कार्यक्रम का हुआ आयोजन
जफराबाद,जौनपुर। स्थानीय थाना क्षेत्र के मोहल्ला नासही में स्थित एमएच कान्वेंट स्कूल में यातायात जागरूकता एवं जीवन रक्षा कार्यक्रम आयोजित हुआ। जिसमें एसपी सिटी संजय कुमार बच्चों की रंगोलियां और उनके क्राफ्ट और स्पीच सुनकर मंत्र मुग्ध हो गए। इस मौके पर उन्होंने कहा कि ऐसे कार्यक्रम में बार बार आने का मन होता है। कहा कि 30 नवंबर को पुलिस लाइन में होने वाले इनामों की घोषणा में बच्चों की और उनकी योग्यताओं की और उनके द्वारा बनाए गए क्राफ्ट रंगोली निबंध और स्पीच के आधार पर इस प्रतियोगिता का इनाम पुलिस अधीक्षक अजय साहनी देंगे उक्त कार्यक्रम मे मुख्य अतिथि के रूप में आरटीओ एसपी सिंह और आरआई अशोक श्रीवास्तव, यातायात निरीक्षक जीडी शुक्ला उपस्थित रहे। विद्यालय प्रबंधक इज़हार हुसैन ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि स्कूलों में इस तरह के प्रोग्राम कराते रहना चाहिए जिससे कि बच्चों के मन मस्तिष्क में यातायात संबंधी चीजें दिलों में बैठ सके और जब उनके पापा या उनके रिश्तेदार कोई भी जाए तो उन्हें हेलमेट की सलाह अवश्य दें कि पापा बिना हेलमेट के यातायात सुरक्षा की धज्जियां मत उड़ाएं। वहीं नगर व्यापार मंडल के अध्यक्ष उमाकांत गिरि ने कहा कि अब वह दिन दूर नहीं की बच्चे बड़ों को सिखा सकें घर-घर में यातायात एवं जीवन रक्षा जागरूकता कार्यक्रम का असर देखने को मिल रहा है क्योंकि यह तख्तियां और स्लोगन और स्पीच घर वालों ने ही बच्चों को तैयार कराया होगा तो अवश्य उनके दिमाग में कुछ बातें अवश्य घर कर गई होंगी पूरा माह नवंबर का यातायात जागरूकता माह के रूप में मनाया जाता है और एसपी सिटी संजय कुमार ने कहा कि हमें आपको जागरूक होने की जरूरत है चालान व अर्थदंड या किसी भी प्रकार का दंड सिर्फ आप को सबक सिखाने के लिए दिया जाता है आप लोग स्वयं जागरूक हो और यातायात के नियमों को पालन करें आपको यह पता होना चाहिए कि घर पर आपका परिवार आपका इंतजार कर रहा होगा एक छोटी सी भूल दुर्घटना को दावत दे देती है लेकिन हम आप घर के बारे में नहीं सोचते जल्दी के बारे में अवश्य सोचते हैं। इस अवसर पर स्कूल के अध्यापक रूपेश शरद, संदीप कुमार, जितेन्द्र प्रताप, अजय यादव और अध्यापिका में रश्मिता सिंह, सपना, नायमा, रूबी, यासमीन, आफरीन, प्रियंका, शिवांगी श्रीवास्तव, आदि लोग उपस्थित रहे। कार्यक्रम के अन्त मे विद्यालय प्रबंधक इज़हार हुसैन ने आए हुए सभी लोगो का अभार व्यक्त किया।
Ad |
![]() |
Ad |
Ad |