नया सवेरा नेटवर्क
मुफ्तीगंज,जौनपुर। स्थानीय बाजार में इन दिनों छुट्टा पशुओं की भरमार है। जिससे बाजार में आने-जाने वाले राहगीरों के अलावा स्थानीय नागरिकों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। दर्जनों की संख्या में छुट्टा पशु सड़क पर घूमते रहते हैं। जिससे सड़क दुर्घटनाएं भी होती रहती हैं। मुफ्तीगंज बाजार दर्जनों ग्राम सभाओं का प्रमुख केंद्र हैं। यहां 60 गांवों के लोग अपनी जरूरतों से आते-जाते हैं। इसके अलावा यहां राष्ट्रीयकृत बैंक, इंटर कालेज, डिग्री कालेज, रेलवे स्टेशन हैं। ऐसे में सड़कों पर घूम रहे छुट्टा पशुओं से राहगीरों को हमेशा खतरा बना रहता है। बाजार में अनेक स्थानों पर दर्जनों की संख्या में छुट्टा पशु घूमते रहते हैं, जिससे कई बार सड़क दुर्घटनाएं हो चुकी हैं। हार्न बजाने पर भी आवारा पशु सड़क से बगल नहीं होते हैं, जिससे हर दिन बाजार में जाम लग जाता है। छुट्टी के समय छात्र-छात्राओं को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। थानीय नागरिक सत्यनारायण यादव, राम दुलार, जगत नारायण राय आदि लोगों ने जिला प्रशासन से छुट्टा पशुओं को गौशाला भेजवाकर इस समस्या से निजात दिलाने की मांग किया है।
 |
Ad
|
 |
Ad |
 |
Ad
|
0 टिप्पणियाँ