नया सवेरा नेटवर्क
सरायख्वाजा,जौनपुर। स्थानीय थाना क्षेत्र के महगावां रेलवे स्टेशन के समीप वाराणसी- फैजाबाद रेल प्रखंड पर मंगलवार की सुबह ट्रेन से कटकर एक होटल संचालक की मौत हो गई। रेल पटरी तक होटल संचालक के जाने की वजह साफ नहीं हो सकी है। मौके पर आसपास के कई गांव के लोगों की भीड़ जुटी हुई है। केवटली गांव निवासी प्रेमलाल यादव की (डालहनपुर) पूर्वांचल वि·ाविद्यालय के निकट शाहगांज-जौनपुर मार्ग पर होटल व चाय -पान की दुकान है। मंगलवार की सुबह 8:30 बजे दुकान से लगभग दो किलोमीटर दूर महगावां रेलवे स्टेशन के समीप वाराणसी- फैजाबाद रेल प्रखंड पर प्रेम लाल यादव की ट्रेन से कटकर मौत हो गई। मौत की खबर सुनकर गांव व आसपास के काफी संख्या में लोग एकत्रित हो गए। ग्रामीणों ने मामले की जानकारी परिजनों और पुलिस को दिया। मौके पर स्थानीय व रेलवे पुलिस पहुंच गई है। फिलहाल अभी हादसे की वजह साफ नहीं हो सकी है। जबकि कुछ लोगो का कहना है की कर्ज जायदा होने के वजह से प्रेमलाल ने यह कदम उठाया है। थाना प्रभारी घनश्याम शुक्ला ने बताया कि मामला अभी तक स्पष्ट नहीं हो पाया है अगर परिवार वालों की कोई तहरीर मिलती है तो मुकदमा पंजीकृत कर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
 |
Ad |
 |
Ad |
 |
Ad
|