![]() |
शव को निकालने में जुटी एनडीआरएफ की टीम। |
नया सवेरा नेटवर्क
वाराणसी से आई एनडीआरएफ टीम को 24 घंटे बाद मिली सफलता
मड़ियाहूँ,जौनपुर। स्थानीय कोतवाली क्षेत्र के बारीगांव नेवादा सेकेंड में विगत सोमवार को सुबह 9:30 बजे ट्रेक्टर चालक मोनू उर्फ कल्लू पुत्र बलवंता बेनवंशी उम्र लगभग 20 वर्ष व अंकित पुत्र अच्छेलाल गौतम उम्र लगभग 22 वर्ष उक्त गांव निवासी प्रमोद सिंह के ट्रेक्टर पर ईंट लाद कर गांव के ही दत्तू चौहान के पम्पिंगसेट पर जा रहे थे। ईंट उतारने के बाद ट्रेक्टर में गेयर लगाया गल्ती से बैक गेयर लग गया और ट्रेक्टर हो रहे बोरिंग के पास कूंए में गिर गया। ट्रेक्टर गिरते समय अंकित बाहर की तरफ छिटक गया उसको हल्की चोट आई और ट्रेक्टर चला रहा मोनू ट्रेक्टर के साथ कुँए में समा गया। सूचना पर कोतवाल ओमनारायण सिह मय फोर्स फायर ब्रिागेड के जवान व नायब तहसीलदार संतोष कुमार सिंह ने जिले से क्रेन मंगाये। सुबह से रात्रि 8 बजे तक कोशिश करते रहे मगर न ही ट्रेक्टर न तो चालक दोनों मे से किसी एक को भी निकलने मे कामयाब नहीं हुए। मंगलवार को सुबह 5 बजे वाराणसी से आये एन.डी.आर.एफ. की टीम व साथ मगाई गयीं 80 फीट गड्ढे से निकलने वाली क्रेन लगी जो काफी मशक्कत के बाद ट्रेक्टर को बाहर निकाल सकी। उसके घंटो बाद लगभग 8:30 बजे के आसपास ट्रेक्टर चालक मोनू की लाश निकलने में 23 घंटे बाद कामयाबी मिली। मोनू की लाश बाहर आते ही परिजनों में कोहराम मच गया। मौके पर मौजूद कोतवाली पुलिस व तहसील प्रशासन के अधिकारियों ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
Ad |
![]() |
Ad |
Ad |
0 टिप्पणियाँ