चखा लौंगलता, लगाए चौके-छक्के | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
वाराणसी। आईआईटी बीएचयू में अपनी मौजूदगी के तीसरे दिन पूर्व छात्रों ने जिमखाना मैदान गुलज़ार किया। लौंगलता का स्वाद ताजा किया और युवा छात्रों के साथ चौके छक्के लगाए। 10-10 ओवर के इस मैच में एलुमनाई की टीम से रमेश श्रीनिवासन के साथ उनके बैच के साथियों के पुराने हाथ दिखाए। खेल के दौरान पुराने साथियों की चुहल और हूटिंग भी देखने लायक थी।