दो दुकानों का ताला तोड़कर लाखों की चोरी | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
केराकत,जौनपुर। स्थानीय कोतवाली क्षेत्र के सरकी बाजार में पुलिस चौकी सरकी से चंद कदम की दूरी पर चोरों ने दुस्साहस का परिचय देते हुए दो दुकानों का ताला तोड़कर लाखों रु पए का सामान चोरी कर चंपत हो गये। बताते हैं कि मनोज चौहान की डी जे साउन्ड की दुकान सरकी बाजार में स्थित है। चोरों ने बुधवार की रात्रि शटर का ताला तोड़कर डी जे साउन्ड मशीन की चोरी कर लिया। जिसकी कीमत एक लाख रु पये की बतायी जा रही है। चोरों ने इसी दुकान के बगल स्थित विनोद प्रताप सिंह के आरबी एस खाद बीज भंडार की दुकान के शटर का ताला तोड़कर कर दुकान से इलेक्ट्रानिक तौल मशीन, नकद चार हजार रु पये एवं 40-40 किलो के गेहूं बीज के दो पैकेटों की चोरी कर चंपत हो गये। मनोज चौहान का कहना है कि जब सुबह चोरी की जानकारी हुई तो पुलिस चौकी सरकी पर पहुंच कर जब चोरी की सूचना पुलिस वालों को दिया तो पुलिस कर्मी हंसने लगे। काफी देरी के बाद मौके पर आकर जांच कर चले गये। कोतवाली में चोरी की तहरीर दे दी गयी है।