नया सवेरा नेटवर्क
मुंबई। मुंबई वासियों को महंगाई का बहुत बडा झटका लगा है। महानगर गैस लिमिटेड ने 5 नवंबर 2022 से सीएनजी और पीएनजी के दामों बढ़ोतरी करने का फैसला किया है। महानगर गैस लिमिटेड ने सीएनजी (CNG) के दामों में 3.5 रुपये किलो और पाइप गैस यानि पीएनजी (PNG) के दामों को 1.5 रुपये प्रति यूनिट बढ़ाने का एलान किया है।
महानगर गैस लिमिटेड ने घरेलू के साथ इंटरनेशनल मार्केट में प्राकृतिक गैस के दामों में बढ़ोतरी के बाद ये फैसला किया है। फिलहाल महानगर गैस लिमिटेड के वेबसाइट के मुताबिक मुंबई में सीएनजी 86 रुपये किलो तो पीएनजी 52.50 रुपये प्रति यूनिट में सप्लाई किया जा रहा है। इससे पहले कंपनी ने अक्टूबर 2022 में सीएनजी-पीएनजी के दाम बढ़ाने का फैसला किया था जब सीएनजी 6 रुपये किलो तो पीएनजी के दामों में 4 रुपये प्रति एससीएम की बढ़ोतरी की गई थी।
दरअसल एक अक्टूबर, 2022 से सरकार ने घरेलू प्राकृतिक गैस के दाम 40 फीसदी तक बढ़ाने का फैसला किया था। प्राकृतिक गैस की कीमत को 6.1 डॉलर प्रति एमएमबीटीयू से बढ़ाकर 8.57 डॉलर प्रति एमएमबीटीयू कर दिया गया है।
इससे पहले इस वर्ष एक अप्रैल 2022 को प्राकृतिक गैस के दाम को बढ़ाकर 6.10 डॉलर प्रति एमएमबीटीयू किया गया था। एक अक्टूबर, 2022 से इसे बढ़ाकर 8.57 डॉलर प्रति एमएमबीटीयू कर दिया गया है। यानि सीधे दामों में 40 फीसदी तक की बढ़ोतरी कर दी गई है। अप्रैल में दोगुनी दामों में बढ़ोतरी की गई थी। इसके अलावा सरकार गहरे क्षेत्रों से निकाले जाने वाले प्राकृतिक गैस की कीमतों 9.92 डॉलर प्रति एमएमबीटीयू से बढ़ाकर 12.6 डॉलर प्रति एमएमबीटीयू कर दिया था।
Ad |
0 टिप्पणियाँ