 |
यूजीसी नेट में सफल विद्यार्थियों की फाइल फोटो। |
नया सवेरा नेटवर्क
सिंगरामऊ,जौनपुर। भारत सरकार के शिक्षा मंत्रालय एवं विश्वविद्यालय अनुदान आयोग की तरफ से आयोजित राष्ट्रीय पात्रता परीक्षा (यूजीसी- नेट/जेआरएफ) में सिंगरामऊ के राजा हरपाल सिंह महाविद्यालय के कुल 7 छात्रों ने सफलता हासिल की है। महाविद्यालय के मीडिया प्रभारी डॉ.सन्तोष कुमार सिंह ने बताया कि शनिवार 5 नवम्बर को घोषित परीक्षा परिणाम में कालेज के एमएड से शिखा सिंह, प्रगति सिंह, पुनीत यादव, एवं सचिन कुमार ने यूजीसी नेट और हिन्दी की छात्रा अंजली मिश्रा, राजनीति विज्ञान के छात्र राहुल रजक तथा एमएड के ही अखिलेश कुमार ने नेट के साथ जेआरएफ की परीक्षा में सफलता प्राप्त किया है। बताते चलें कि इस परीक्षा के माध्यम से जेआरएफ उत्तीर्ण परीक्षार्थियों को भारत सरकार की तरफ से सहायक प्रवक्ता की अर्हता समेत शोध कार्य के लिए फेलोशिप प्रदान की जाती है तथा नेट उत्तीर्ण अभ्यर्थी असिस्टेंट प्रोफेसर पद के लिए अर्हता प्राप्त करते हैं। महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो.अरु ण कुमार सिंह ने इस उपलब्धि के लिये सभी सफल अभ्यर्थियों को बधाई देते हुये कहा कि इतनी अधिक संख्या में सफल होना किसी भी शैक्षणिक संस्थान के लिए एक गर्व का विषय है।
 |
Ad
|
 |
Ad |
 |
Ad
|
0 टिप्पणियाँ