48 घंटे से गायब सपा नेता गो तस्करी में पकड़ाया | #NayaSaveraNetwork

नया सवेरा नेटवर्क

जौनपुर। समाजवादी पार्टी के प्रदेश स्तर के नेता को यूपी पुलिस ने गो तस्करी में गिरफ्तार कर लिया. जौनपुर के खुटहन थाना क्षेत्र के पटैला क्षेत्र निवासी सपा नेता शहाबुद्दीन कुछ दिनों से गायब थे जिससे जिले में हड़कंप मचा हुआ था. उसके भाई ने खुटहन थाने में तहरीर देकर खोजबीन की भी अपील की थी. मंगलवार की शाम तक हरदोई जिले में कासिमपुर थाना पुलिस द्वारा उसकी गिरफ्तारी की जानकारी मिलते ही जिले में तरह-तरह की चर्चाओं का बाजार गर्म हो गया है. 

हरदोई पुलिस द्वारा बताया गया कि जिले में कासिमपुर थाना क्षेत्र के संडीला-मल्लावां मार्ग पर एक नवंबर को कहली गांव के पास मवेशियों से भरा कंटेनर पलट गया था. इसमें 27 मवेशी भरे हुए थे। कंटेनर से बाहर निकालने पर 7 मवेशी मृत रूप में निकाले गए थे अन्य को गोशाला में छुड़वा दिया गया था। घटना के खुलासे के लिए सर्विलांस व बघौली सीओ की टीम लगी हुई थी। इस प्रकरण में शामिल 3 पशु तस्करों को कासिमपुर पुलिस ने एक कॉलेज के पास स्थित सुरेश मिश्रा के बाग से दबोच लिया. इनके पास से 9 मवेशी और कार मिली है. कड़ाई से पूछताछ करने पर 2 और लोगों के नाम का खुलासा हुआ जिसमें जौनपुर के खुटहन थाने के पटैला गांव निवासी शहाबुद्दीन उर्फ शाबू भी शामिल है. पुलिस ने दोनों को संडीला कस्बा चौकी के पास से गिरफ्तार कर लिया. आरोपियों की निशानदेही पर पुलिस ने नौ जिंदा गोवंश, एक कार बरामद की है. एसपी राजेश द्विवेदी ने पुलिस लाइन सभागार में घटना का खुलासा कर आरोपियों को जेल भेज दिया. 

पुलिस अधीक्षक ने मीडियाकर्मियों ने बताया कि शहाबुद्दीन शातिर गो तस्कर है। उसके खिलाफ जौनपुर, प्रतापगढ़, फतेहपुर, आजमगढ़ आदि जनपदों में पशु क्रूरता अधिनियम, गैंगस्टर समेत 17 मुकदमे दर्ज हैं। अन्य आरोपियों की अपराध कुंडली खंगाली जा रही है।

पुलिस के पूछताछ में बड़ी बात सामने निकलकर आई उन्होंने बताया कि वह लोग इस्लाम, हाजी से संपर्क कर गाड़ी मालिक शहाबुद्दीन व समीम अन्य गाड़ी मालिकों से मवेशियों को बिहार व अन्य राज्यों में भेजते थे। मवेशी लादने वाले लोगों को 20 से 25 हजार रुपये व वाहन मालिक को 80 से 90 हजार रुपये देते थे। बताया कि हाजीपुर में पूरा रैकेट चलाता है। 31 अक्टूबर को मल्लावां व एक नवंबर को कासिमपुर क्षेत्र में कंटेनर पलटने के मामले में शामिल थे। पुलिस ने बताया कि पांचों आरोपियों को जेल भेज दिया गया है। 

एसपी ने बताया कि राजस्थान के कोटा व अन्य जगहों की घुमंतू जाति के लोग विभिन्न जनपदों में आवारा मवेशियों को एकत्र करने का काम करते हैं। इसके लिए वह अपने साथ मवेशियों का झुंड लेकर चलते हैं। जिससे किसी को शक न हो सके। जब इनके पास मवेशियों की संख्या 50 के करीब हो जाती है। यह गो तस्करों को वीडियो बनाकर भेजते हैं. इसके बाद सौदा तय होने पर मवेशी तस्करों को बिक्री कर देते हैं। एक कंटेनर मवेशी लदवाने में 20-25 हजार रुपये लेते हैं.

*जौनपुर टाईल्स एण्ड सेनेट्री | लाइन बाजार थाने के बगल में जौनपुर | सम्पर्क करें - प्रो. अनुज विक्रम सिंह, मो. 9670770770*
Ad


*अक्षरा न्यूज सर्विस (Akshara News Service) | ⭆ न्यूज पेपर डिजाइन ⭆ न्यूज पोर्टल अपडेट ⭆ विज्ञापन डिजाइन ⭆ सम्पर्क करें ⭆ Mo. 93240 74534 ⭆  Powered by - Naya Savera Network*
Ad

*गहना कोठी भगेलू राम रामजी सेठ | प्रत्येक 5000/- तक की खरीद पर पाएं लकी ड्रा कूपन | ऑफर 1 अप्रैल 2022 से लागू | प्रथम पुरस्कार मारुति विटारा ब्रीजा | द्वितीय पुरस्कार मारुति वैगन आर | तृतीय पुरस्कार टॉयल एनफील्ड बुलेट | चतुर्थ पुरस्कार 2 पीस बाईक (2 व्यक्तिओं को) | पाँचवा पुरस्कार 2 पीस स्कूटी (2 व्यक्तिओं को) | 5 छठवाँ परस्कार पीस वाशिंग मशीन (5 व्यक्तिओं को) | सातवाँ पुरस्कार 50 मिक्सर (50 safe sifat) | आठवा पुरस्कार 50 डण्डक्शन चूल्हा (50 व्यक्तिओं को) | हनुमान मंदिर के सामने कोतवाली चौराहा, जौनपुर 9984991000, 9792991000, 9984361313 | गोल्ड | जितना सोना उतना चांदी | ( जितना ग्राम सोना खरीदें उतना ग्राम चांदी मुफ्त पाएं) | डायमंड मेकिंग चार्जेस 100% Off | सदभावना पुल रोड नखास ओलंदगंज जौनपुर 9838545608, 7355037762, 8317077790*
Ad

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ