सीआईएसएफ और कोयला चोरों के बीच मुठभेड़ में 4 की मौत, 2 घायल | #NayaSaveraNetwork

नया सवेरा नेटवर्क

रांची। झारखंड में धनबाद जिले के बाघमारा के बीसीसीएल ब्लॉक दो क्षेत्र की बेनीडीह मेन साइडिंग में कल देर रात सीआईएसएफ और कोयला चोरों के बीच मुठभेड़ में चार लोगों की मौत हो गयी जबकि दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गये। इसके अलावा मुठभेड़ में दो जवान भी घायल हुए हैं। मृतकों में शहजादा खान, अताउला अंसारी, प्रीतम चौहान और सूरज चौहान शामिल हैं। इसमें बादल रवानी एवं रमेश राम गंभीर रूप से घायल हैं और प्राथमिक उपचार के बाद इन्हें रिम्स रेफर कर दिया गया। इनकी हालत गंभीर है।

बेनीडीह मेन साइडिंग में कल रात करीब 50 की संख्या में लोग बाइक के साथ कोयला चोरी करने पहुंचे थे तभी ड्यूटी पर तैनात दो जवानों द्वारा कोयला चोरों को रोका गया। इसी दौरान कोयला चोरों ने पेट्रोलिंग गाड़ी पर गोली चला दी और पत्थरबाजी करने लगे। जवानों ने आत्मरक्षा के लिए छह राउंड फायरिंग की। इसमें चार कोयला चोरों की मौत हो गई तथा 2 अन्य घायल हो गए। पुलिस ने चारों को पोस्टमार्टम के लिए एवं दो घायलों को इलाज के लिए धनबाद भेजा। चारों शवों का पोस्टमार्टम मजिस्ट्रेट की मौजूदगी में किया गया।


*एस.आर.एस. हॉस्पिटल एवं ट्रामा सेन्टर स्पोर्ट्स सर्जरी डॉ. अभय प्रताप सिंह (हड्डी रोग विशेषज्ञ) आर्थोस्कोपिक एण्ड ज्वाइंट रिप्लेसमेंट ऑर्थोपेडिक सर्जन # फ्रैक्चर (नये एवं पुराने) # ज्वाइंट रिप्लेसमेंट सर्जरी # घुटने के लिगामेंट का बिना चीरा लगाए दूरबीन  # पद्धति से आपरेशन # ऑर्थोस्कोपिक सर्जरी # पैथोलोजी लैब # आई.सी.यू.यूनिट मछलीशहर पड़ाव, ईदगाह के सामने, जौनपुर (उ.प्र.) सम्पर्क- 7355358194, Email : srshospital123@gmail.com*
Ad


*जौनपुर टाईल्स एण्ड सेनेट्री | लाइन बाजार थाने के बगल में जौनपुर | सम्पर्क करें - प्रो. अनुज विक्रम सिंह, मो. 9670770770*
Ad


*अक्षरा न्यूज सर्विस (Akshara News Service) | ⭆ न्यूज पेपर डिजाइन ⭆ न्यूज पोर्टल अपडेट ⭆ विज्ञापन डिजाइन ⭆ सम्पर्क करें ⭆ Mo. 93240 74534 ⭆  Powered by - Naya Savera Network*
Ad

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ