3264 अभ्यर्थी लक्ष्य की ओर भागे, 240 हुए पास | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
वाराणसी। अग्निपथ योजना के तहत अग्निवीरों की भर्ती के लिए छावनी क्षेत्र स्थित रणबांकुरे मैदान में दूसरे दिन गुरुवार को गोरखपुर के सहजनवा और गोला तहसील के युवकों ने दौड़ लगाई। दो तहसीलों के 3773 अभ्यर्थियों को बुलाया गया था। हालांकि इसमें से 3264 अभ्यर्थी ही रेस में शामिल हुए, जिसमें से 240 पास हुए। रेस में सफल अभ्यर्थियों की शारीरिक परीक्षा हुई।
इसे भी पास करने वालों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। रैली के दूसरे दिन सेना के अफसरों की निगरानी में अलसुबह ही रेस कराई गई। सुबह साढ़े सात से आठ बजे के बीच में रेस समाप्त हो गई। दौड़ में असफल रहे अभ्यर्थियों को वापस रेलवे स्टेशन और बस स्टैंड भेजवाया गया। खास यह कि पहले दिन की अपेक्षा दूसरे दिन अधिक अभ्यर्थी दौड़ में शामिल हुए। पहले दिन 1900 अभ्यर्थी कम थे, जबकि दूसरे दिन करीब पांच सौ अभ्यर्थी रेस में शामिल नहीं हो सके।
सेना भर्ती में आज से बढ़ेगी भीड़
सेना भर्ती रैली के दो दिन तक क्रमश: 3903 और 3773 अभ्यर्थियों को मौका दिया गया था। तीसरे दिन 18 नवंबर को गोरखपुर के सदर और खजनी तहसीलों के 7045 अभ्यर्थी शामिल होंगे। ये अभ्यर्थी गुरुवार को पहुंच गये। 19 नवंबर को गोरखपुर के कैंपियरगंज तहसील, देवरिया के सदर और रुद्रपुर तहसील के कुल 7819 अभ्यर्थी दमखम आजमाएंगे।
Ad |