![]() |
पुलिस की गिरफ्त में तस्कर व बरामद माल। |
नया सवेरा नेटवर्क
पुलिस ने दो कार, छ: मोबाइल व नगदी लिया कब्जे में
बक्शा,जौनपुर। स्थानीय थाना पुलिस ने रविवार को 30 किलो गांजा के साथ अंतरप्रांतीय तस्कर सहित कुल पांच लोगों को गिरफ्तार कर लिया। अभियुक्तों के पास से दो कारों में रखा गांजा के अलावा, छ: मोबाइल व 4200 सौ रु पया नगदी बरामद कर उसे कब्जे में ले लिया गया। थानाध्यक्ष त्रिवेणी सिंह ने बताया कि पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर गश्त के दौरान मुखबिर से सूचना मिली की गांजा तस्कर दो कार में सवार होकर तेजीबाजार की तरफ जा रहें है। थानाध्यक्ष ने तत्काल उपनिरीक्षक जीतेन्द्र सिंह व हमराही सिपाहियों को साथ लेकर तेजीबाजार मार्ग पर लखनीपुर रेलवे क्रासिंग के पास घेराबंदी कर इंतजार करतें लगें। थोड़ी ही देर में दो कार एक साथ दिखाई दी सक्रिय पुलिस कार में सवार पांच लोगों को दबोच लिया। उनके पास से कार में रखा 30 किलो गांजा, 6 मोबाइल तथा 4200 सौ रु पया बरामद हुआ। पूछताछ में आरोपियों ने अपना नाम उड़ीसा के कोगापुर जनपद के कोटवाड निवासी सागर मोहंती, तेजीबाजार थाना के बंगालीपुर गांव निवासी अजीत सिंह, लाइनबाजार थाना के रंजीतपुर गांव निवासी दीपक सिंह, बक्शा थाना के श्रीरामपुर गांव निवासी अम्बरीष कुमार सिंह एवं वाराणसी थाना चौबेपुर के पाल्हूपुर गांव निवासी धर्मेंद्र यादव बताया। पुलिस ने आवश्यक लिखापढ़ी करते हुए सभी आरोपियों का चालान न्यायालय भेज दिया।
![]() |
Ad |
Ad |
![]() |
Ad |
0 टिप्पणियाँ