दक्षिणी यमन में हाउती विद्रोहियों के ड्रोन हमले में 3 सैनिकों की मौत | #NayaSaveraNetwork

नया सवेरा नेटवर्क

अदन। यमन के दक्षिणी प्रांत ढलिया में हाउती विद्रोहियों ने ड्रोन से हमला किया जिसमें यमन के तीन सैनिक मारे गए। एक सैन्य अधिकारी ने शुक्रवार को समाचार एजेंसी शिन्हुआ को यह जानकारी दी। अधिकारी ने अपना नाम उजागर नहीं करने की शर्त पर कहा, “विस्फोटकों से लदे हुए हाउती विद्रोहियों के एक ड्रोन ने ढलिया के उत्तर-पश्चिमी इलाके में सरकारी सैन्य ठिकानों को निशाना बनाया, जिसमें तीन सैनिक मारे गए और अन्य छह गंभीर रूप से घायल हो गए।”

उन्होंने कहा कि पिछले कुछ दिनों से हाउती विद्रोहियों ने दक्षिणी क्षेत्रों में सरकारी बलों के खिलाफ ड्रोनों और मिसाइलों से हमला तेज कर दिये हैं। उन्होंने कहा, “इसी तरह के ड्रोन हमले विद्रोहियों ने पड़ोसी इलाकों में तैनात हमारे सैनिकों पर किए, लेकिन कोई हताहत नहीं हुआ।”

गौरतलब है कि हाउती विद्रोहियों ने इससे पहले सोमवार को दक्षिण-पूर्वी प्रांत हाडरामौत में सरकारी बलों के नियंत्रण वाले एक तेल बंदरगाह पर ड्रोन से हमला किया था। इस हमले के बाद यमन के प्रधानमंत्री मईन अब्दुल मलिक ने कहा था कि हाउती विद्रोहियों की बढ़ती हिंसा युद्धग्रस्त अरब देश के शांति प्रयासों के लिए खतरा बन रही है। उल्लेखनीय है कि 2014 के अंत से यमन में गृहयुद्ध की स्थिति है, जब ईरान समर्थित हाउती विद्रोहियों ने देश के कई उत्तरी शहरों में हमला कर दिया था और यमन की सरकार को राजधानी सना से बाहर किया था।


*एस.आर.एस. हॉस्पिटल एवं ट्रामा सेन्टर स्पोर्ट्स सर्जरी डॉ. अभय प्रताप सिंह (हड्डी रोग विशेषज्ञ) आर्थोस्कोपिक एण्ड ज्वाइंट रिप्लेसमेंट ऑर्थोपेडिक सर्जन # फ्रैक्चर (नये एवं पुराने) # ज्वाइंट रिप्लेसमेंट सर्जरी # घुटने के लिगामेंट का बिना चीरा लगाए दूरबीन  # पद्धति से आपरेशन # ऑर्थोस्कोपिक सर्जरी # पैथोलोजी लैब # आई.सी.यू.यूनिट मछलीशहर पड़ाव, ईदगाह के सामने, जौनपुर (उ.प्र.) सम्पर्क- 7355358194, Email : srshospital123@gmail.com*
Ad


*जौनपुर टाईल्स एण्ड सेनेट्री | लाइन बाजार थाने के बगल में जौनपुर | सम्पर्क करें - प्रो. अनुज विक्रम सिंह, मो. 9670770770*
Ad


*अक्षरा न्यूज सर्विस (Akshara News Service) | ⭆ न्यूज पेपर डिजाइन ⭆ न्यूज पोर्टल अपडेट ⭆ विज्ञापन डिजाइन ⭆ सम्पर्क करें ⭆ Mo. 93240 74534 ⭆  Powered by - Naya Savera Network*
Ad

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ