नया सवेरा नेटवर्क
प्रयागराज। जिले में शनिवार को फिर से 26 डेंगू ने नए मरीजों की पहचान की गई। इसी के साथ अभी तक सामने आने वाले मरीजों की संख्या 1223 तक पहुंच गई है। स्वास्थ्य विभाग का दावा है कि इनमें से 1168 संक्रमित स्वस्थ हो चुके हैं, जबकि गंभीर 27 मरीजों का इलाज अस्पतालों में चल रहा है। इधर, डेंगू और दूसरे संक्रमण पर नियंत्रण की दिशा में शहर के आठ स्थानों पर लगाए गए स्वास्थ्य शिविर में शनिवार को 1042 मरीज पहुंचे जिसमें 406 लोग बुखार से पीड़ित थे। 180 बुखार पीड़ितों की रैपिड डेंगू किट से जांच की गई लेकिन गनीमत रहा कि कोई भी मरीज पॉजिटिव नहीं मिला।
 |
Ad |
 |
Ad
|
 |
Ad
|