नया सवेरा नेटवर्क
धर्मापुर,जौनपुर। जिला कुश्ती संघ भारतीय पद्धति के तत्वावधान में जिला केशरी पुरु ष व महिला एवं 51वीं सीनियर जिला कुश्ती प्रतियोगिता का आयोजन 20 नवंबर को धर्मापुर ब्लॉक के सेवईनाला स्थित श्रीहनुमान जी मंदिर के अखाड़ा पर किया गया है। प्रतियोगिता की तैयारी को लेकर शुक्रवार को एक बैठक सेवईनाला में संघ के जिलाध्यक्ष केसरी सिंह की अध्यक्षता में हुई। संघ के महासचिव पहलवान लालजी यादव ने बताया कि पुरु ष प्रतियोगिता में 55 से 90 किलो भार वर्ग और महिला प्रतियोगिता में 48 से 68 किलो भार वर्ग की कुश्ती होगी। प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने वाले पहलवान को मेडल, गदा, प्रमाणपत्र के साथ नकद पुरस्कार भी दिया जायेगा। बैठक में डा. ब्राजेश यदुवंशी, मुरलीधर यादव, राजेश यादव, कृष्ण कुमार यादव, अतुल राय, प्रमोद गौतम, लालबहादुर पाल, शशिकांत यादव, रामबदन यादव, रामधनी यादव, आशुतोष यादव, डब्बू यादव, मोनू यादव, तेजबहादुर यादव, रामहित यादव, बांकेलाल यादव आदि उपस्थित रहे।
 |
Ad |
 |
Ad
|
 |
Ad
|
0 टिप्पणियाँ