हजारों दीयों से जगमगाया शास्त्री घाट लोक चेतना संस्था ने शहीदों के नाम जलाए 2 हजार दीप | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
- लोक चेतना ने शहीदों के नाम जलाया दीप और काशी को मांस मदिरा मुक्त करने की कि प्रार्थना
कृष्णा सिंह
वाराणसी। देव दीपावली के अवसर पर लोक चेतना संस्था द्वारा शहीदों के नाम वरूणा नदी के शास्त्री घाट पर 2 हजार दीप जलाए गए। दीए जलने से पूरा घाट जगमगा उठा। यह नजारा देखते ही बन रहा था। यह आयोजन वरूणा आरती की ओर से किया गया था। सायं 5 बजे से ही लोक चेतना संस्था के पदाधिकारियों ने मिलकर एक-एक कर पूरे घाट पर दीए रखे और इसके बाद उन्हें जलाया।
उनकी रौशनी से पूरा शास्त्री घाट जगमगा उठा। इस मौके पर सभी पदाधिकारियों ने मांस मदिरा मुक्त काशी के लिए ईश्वर से प्रार्थना की।इस मौके पर लोक चेतना संस्था के अध्यक्ष केके उपाध्याय ने कहा कि ऐसी मान्यता है कि देव दीपावली के अवसर पर भगवान धरती पर आते हैं,इसीलिए हम लोगों ने शहीदों के नाम से वरूणा आरती की तरफ से अपने पदाधिकारियों के साथ मिलकर दो हजार दीप से पूरे घाट को सजा दिया। इसके साथ सभी ने काशी को मांस मदिरा मुक्त करने के लिए अपने अराध्य देव से प्रार्थना की।
उन्होंने कहा कि वाराणसी देश की धार्मिक राजधानी है, ऐसे में यहां पर मांस मदिरा को पूर्ण रूप से प्रतिबंध लगा देना चाहिए।श्री उपाध्याय ने कहा कि आने वाले समय में इसको लेकर हम लोग बड़े आंदोलन की तैयारी कर रहे है इसके साथ ही वाराणसी के सांसद एवं देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी,उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को डीएम वाराणसी के जरिए पत्र भेजकर हम काशी को मांस मदिरा मुक्त की मांग करेंगे। शिव की नगरी काशी को हम सबको मिल मांस मदिरा मुक्त बनाना है।
इस अवसर पर के.के उपाध्याय लोक चेतना अध्यक्ष, निशान्त बरनवाल प्रदेश संगठन मंत्री, कृष्णा सिंह मीडिया प्रभारी, कैलाश सिंह, राजू चौहान, आशुतोष पाण्डेय, भानुप्रताप राय, बृजेश श्रीवास्तव, राहुल अवस्थी, शैलेश श्रीवास्तव, सुरेन्द्र नाथ पाण्डेय (एडवोकेट), आनन्द दीक्षित, मोनू गिरी आदि लोग उपस्थित रहे।
Ad |