नया सवेरा नेटवर्क
भांडुप। महावितरण ठाणे 2 मंडल में बिजली चोरों के खिलाफ चलाये गये अभियान में नवंबर 2022 में 21 बिजली चोरों को पकड़ा गया है और 9 लाख 60 हजार रुपये की बिजली चोरी का खुलासा हुआ है। साध्य महावितरण के भांडुप परिमंडल के तहत बिजली चोरी पकड़ने के लिए जोरदार अभियान चलाया जा रहा है। इसी तरह के अभियान के तहत ठाणे-2 मंडल के विकास उपमंडल के तहत राबोडी, चिरागनगर, बलकुम और अन्य स्थानों पर संभागीय और अनुमंडल कार्यालयों के अधिकारियों, कर्मचारियों और सुरक्षा गार्डों ने संदिग्ध बिजली चोरी स्थलों का निरीक्षण किया और महागिरि, नागसेनगर, डॉ. अंबेडकर रोड, उथलसर एवं अन्य स्थानों पर विद्युत गृह अनुमंडल में टीमों द्वारा 21 बिजली चोरी का पता लगाया गया है और बिजली चोरी की अनुमानित राशि 9.60 लाख है।
ठाणे-2 संभाग के अंतर्गत लगातार विद्युत चोरी निरीक्षण अभियान चलाया जा रहा है तथा वित्तीय वर्ष 2022-23 में 185 उपभोक्ताओं से रू0 80.71 लाख एवं 133 उपभोक्ताओं से रू0 60.92 लाख की विद्युत चोरी का मामला दर्ज कर एक प्रकरण दर्ज किया गया है। 28 उपभोक्ताओं के खिलाफ बिजली चोरी का मामला दर्ज किया गया है।
आगामी अवधि में बिजली चोरी के खिलाफ निरीक्षण अभियान और अधिक तीव्रता से चलाया जाएगा। उपभोक्ताओं से आग्रह किया जाता है कि वे अनाधिकृत बिजली का उपयोग न करें और बिजली का उचित उपयोग आवश्यकता के अनुसार करें ताकि उचित बिजली बिल प्राप्त हो सके। अनाधिकृत बिजली का उपयोग करने वाले ग्राहकों के खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी। उक्त विद्युत चोरी अभियान मुख्य अभियंता, भांडुप अर्बन सर्कल धनंजय ओंढेकर के निर्देशानुसार एवं अधीक्षण अभियंता अरविंद बुलबुले के मार्गदर्शन में ठाणे-2 संभाग में चलाया गया है।
0 टिप्पणियाँ