नया सवेरा नेटवर्क
लखनऊ। एसटीएफ ने महाराष्ट्र पुलिस के साथ मुम्बई के भिवण्डी में 29 अक्टूबर को बेसीन कैथोलिक को-आपरेटिव बैंक के कर्मचारी से 11 लाख रुपये लूटने वाले दो बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया। पकड़े गये बदमाशों में हरदोई का अरशद मोहम्मद और सिद्धार्थनगर का अब्दुल सईद शामिल है। इनके पास लूट के तीन लाख रुपये भी बरामद हुये हैं। इस घटना में तीन लोग शामिल रहे थे।
एसटीएफ के डिप्टी एसपी दीपक सिंह ने बताया कि ये दोनों लोग अपने साथी से मिलने आलमबाग में सीएनडब्ल्यू रेलवे यार्ड के पास आये थे। अरशद ने बताया कि उसकी सईद से दोस्ती हो गई थी। सईद ने उसे सैफ से मिलवाया था सईद व सैफ ने ही बैंक के कर्मचारी को लूटने की साजिश रची थी। लूटे गये 11 लाख रुपये में चार-चार लाख रुपये अरशद व सईद ने लिये थे जबकि सैफ को तीन लाख रुपये मिले थे। अरशद ने एसटीएफ को बताया कि उसने चार लाख में से एक लाख रुपये मुम्बइ में अपने कमरे के किराये, हवाई टिकट और अन्य कामों में खर्च कर दिये हैं। महाराष्ट्र पुलिस इन्हें ट्राजिंट रिमाण्ड पर लेकर मुम्बई जायेगी।
Ad |
Ad |
Ad |
0 टिप्पणियाँ