नया सवेरा नेटवर्क
प्रयागराज। देव दीपावली के अवसर पर जिले के सभी गंगा घाट दीपों से जगमग होंगे। संगम तट पर 11 लाख दीप दान किए जाने की योजना है। आयोजन की तैयारियों को जिलाधिकारी संजय कुमार खत्री ने परखा।
डीएम ने संगम सहित सभी घाटों पर साफ-सफाई की व्यवस्था कराने के लिए डीपीआरओ और नगर निगम के अफसरों को निर्देश दिया। प्रकाश, पेयजल, मोबाइल टायलेट आदि का प्रबंध ठीक से करने के लिए कहा। पार्किंग की व्यवस्था, जनरेटर का प्रबंध करने के लिए निर्देश दिया। लोक निर्माण विभाग को चकर्ड प्लेट से रास्ता तैयार करने के निर्देश दिए। डीएम ने अफसरों से सभी रास्तों पर साइनेज लगाने, गोताखोर लगाने, ट्रैफिक प्रबंध ठीक रखने के निर्देश दिए। दीप दान कार्यक्रम के लिए घाट रविवार से ही तैयार होने लगे।
कुछेक लोग रविवार को ही संगम पर दीप सजाने लगे। सोमवार सुबह से यहां तमाम लोग जुटकर दीप रखेंगे। इस दौरान सेंड आर्ट, सेल्फी, लेजर शो का भी आयोजन किया जाएगा। देव दीपावली के अवसर पर संगम क्षेत्र सहित अन्य घाटों को 11 लाख दीपों से जगमग किया जाएगा। इस दौरान सीडीओ शिपू गिरि, डीडीओ भोलानाथ कनौजिया, पीडी एके मौर्य आदि मौजूद रहे।
0 टिप्पणियाँ