आईटीआई में रोजगार मेला 10 नवम्बर को | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
लखनऊ। अलीगंज स्थित आईटीआई में रोजगार मेला 10 नवम्बर को लगेगा। आईटीआई पास इच्छुक अभ्यर्थी बायोडाटा की दो प्रति और शैक्षिक-तकनीकी प्रमाण पत्र के साथ सुबह 10 बजे आईटीआई परिसर में पहुंचना होगा। संस्थान में लगने वाले रोजगार मेले में प्रतिभाग करने वाले अभ्यर्थी संस्थान के आफीशियल यू-ट्यूब चैनल के क्यूआर कोड स्कैन कर या यू ट्यूब चैनल govt.I.T.I. Aliganj Luckmow,placement cell सब्सक्राइब कर जानकारी ले सकते हैं।