रामकेवट संवाद सुनकर दर्शक हुए भाव विभोर | #NayaSaveraNetwork

रामकेवट संवाद सुनकर दर्शक हुए भाव विभोर  | #NayaSaveraNetwork

रामलीला में राम केवट संवाद का मंचन करते कलाकार। 




नया सवेरा नेटवर्क

गोपीपुर की रामलीला में राम केवट का हुआ भव्य मंचन

जौनपुर। सिरकोनी ब्लॉक के अंतर्गत गोपीपुर गांव में 175 वर्ष से हो रही ऐतिहासिक बुढ़वा बाबा रामलीला समिति के तत्वावधान में बुधवार की रात की रामलीला में रामकेवट संवाद, सीता हरण लीला का भाव पूर्ण मंचन हुआ। बुधवार रात की रामलीला का शुभारंभ मुख्य अतिथि मानसिक रोग विशेषज्ञ डॉक्टर उत्तम गुप्ता व अमरेश रतन सिंह रंगीले ने संयुक्त रूप से फीता काटकर व विशिष्ट अतिथि स्वर्ण व्यवसाई सूरज सोनी व जितेंद्र झा ने राम, लक्ष्मण, सीता की आरती उतार कर किया। इस मौके पर डॉक्टर उत्तम गुप्ता ने कहा कि राम के आदशर््ाों को हर व्यक्ति को अपने अंदर समाहित करना चाहिए और सदैव सत्य के मार्ग पर चलना चाहिए। रामलीला मंचन में रामकेवट संवाद में 'मांगी नाव न केवट आना कहहूं तुम्हार मरम न हम जाना" संवाद सुनकर पंडाल में श्रोता भावुक हो उठे। केवट भगवान राम के वन जाते समय प्रभु राम से यह बात कहता था। राजा दशरथ ने कैकेयी के चारों वचनों को पूरा करने के लिए राम वन गमन को विवश हो जाते हैं। तब राम से खुद वन गमन का प्रस्ताव मान लेते हैं। महाराज दशरथ को समझाते हैं और सीता व लक्ष्मण के साथ स्वयं मंत्री सुमंत के साथ प्रस्थान कर जाते हैं। अयोध्या की सीमा से सुमंत को वापस कर देते हैं और उसके बाद खुद वहीं से पैदल चलकर नदी के पास पहुंचते हैं। नदी पार करने के लिए केवट को बुलाया। केवट आने पर प्रभू राम को पहचान जाता है और नदी पार कराने से मना कर देता है। प्रभू राम कारण पूछते हैं तो केवट कहता है कि आपको बैठाने से मेरा नौका औरत बन जायेगी तो मैं क्या करूंगा इसलिए आपके पांव को पखारने के बाद ही बैठा सकता हूं। फिर प्रभु राम के सहमत से वह उनके पांव को पखार कर नौका में बैठाकर नदी पार कराया। यह मंचन देख दशर््ाक भाव-विभोर हो गये। दशर््ाकों ने जय श्री राम के नारे  से पूरा पण्डाल भक्तिमय हो गया। दूसरे दृश्य में रावण द्वारा सीता का हरण मंचन हुआ और उसी दौरान मां सीता को बचाने के लिए जटायूं और रावण का युद्ध हुआ जिसे देखकर दशर््ाक रोमांचित हो उठे। रामलीला का संचालन कामरेड जय प्रकाश सिंह व अमित सिंह जुगनू ने किया।इससे पूर्व रामलीला में एक्टर व गायक कलाकार जितेंद्र झा ने एक से एक गीत सुना कर लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया। इस मौके पर सपा छात्र सभा के पूर्व अध्यक्ष अतुल सिंह, हरिकेश, क्षेत्र पंचायत सदस्य दीपकसिंह, विशाल सिंह जैकी,प्रबंधक संतोष सिंह दादा,उप प्रबंधक अमित सिंह जुगनू, अध्यक्ष अखिलेंद्र सिंह प्रधान,उपाध्यक्ष विपिन सिंह पिंटू अजय सिंह,सत्यपाल सिंह सत्तू,अनिल सिंह, डायरेक्टर मनोज सिंह महाजन, चंद्रभान सिंह, सूर्यभान सिंह, कोषाध्यक्ष ओमप्रकाश सिंह पप्पू,महामंत्री शिव शंकर सिंह बचानू,शिवा सिंह, प्रिंस सिंह, संतोष एडवेकेट, कल्लू कोटेदार, सिंटू सिंह,सूरत सिंह,अभय राज सिंह, अनिकेत सिंह,संजू गुप्ता,हीरा गुप्ता, टोनू सिंह, छोटे लाल सिंह मास्टर, रजनीश चौबे, प्रधान आरती अखिलेंदर सिंह, अनुज सिंह, डब्लू मास्टर,भीम यादव, हीरालाल गुप्ता,पूर्व प्रधान मनोज सिंह,प्रत्रकार ज्ञान चंद गुप्ता मीडिया प्रभारी वन्देश सिंह व प्रभाकर सिंह योगी  सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।


*LIC HOME LOAN | LIC HOUSING FINANCE LTD. Vinod Kumar Yadav Authorised HLA Jaunpur Mob. No. +91-8726292670, 8707026018 email.: vinodyadav4jnp@gmail.com 4 Photo, Pan Card, Adhar Card, 3 Month Pay Slip, Letest 6 Month Bank Passbook, Form-16, Property Paper, Processing Fee+Service Tax Note: All types of Loan Available  | #NayaSaberaNetwork*
Ad


*एस.आर.एस. हॉस्पिटल एवं ट्रामा सेन्टर स्पोर्ट्स सर्जरी डॉ. अभय प्रताप सिंह (हड्डी रोग विशेषज्ञ) आर्थोस्कोपिक एण्ड ज्वाइंट रिप्लेसमेंट ऑर्थोपेडिक सर्जन # फ्रैक्चर (नये एवं पुराने) # ज्वाइंट रिप्लेसमेंट सर्जरी # घुटने के लिगामेंट का बिना चीरा लगाए दूरबीन  # पद्धति से आपरेशन # ऑर्थोस्कोपिक सर्जरी # पैथोलोजी लैब # आई.सी.यू.यूनिट मछलीशहर पड़ाव, ईदगाह के सामने, जौनपुर (उ.प्र.) सम्पर्क- 7355358194, Email : srshospital123@gmail.com*
Ad


*जौनपुर टाईल्स एण्ड सेनेट्री | लाइन बाजार थाने के बगल में जौनपुर | सम्पर्क करें - प्रो. अनुज विक्रम सिंह, मो. 9670770770*
Ad

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ