दिव्यांग बच्चों को शिक्षण सामग्री किया वितरण | #NayaSaveraNetwork

नया सवेरा नेटवर्क

  • बच्चों के बीच शिक्षण सामग्री का वितरण

जौनपुर। श्री समरथ्थी राजाराम दिव्यांग बालिका शिक्षण संस्थान ने कुशहा, घनश्यामपुर, बदलापुर, जौनपुर में  शुक्रवार को दिव्यांग एवं अतिगरीब बच्चों को शिक्षण सामग्री का वितरण किया। इस कार्यक्रम के अध्यक्ष अमर नाथ शुक्ला एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में राधेकृष्ण तिवारी  मुख्य अतिथि  विजय तिवारी पुत्र स्व राधेश्याम तिवारी की माता जड़ावती देवी  की पुण्यतिथि पर 65 दिव्यांग एवं अतिगरीब बच्चों को कॉपी, बैग, पेंसिल, मोजा आदि शिक्षण सामग्री का वितरण किये और कहा कि इन सभी बच्चों को मैं निरन्तर  सभी शिक्षण सामग्रियां देता रहूंगा और अगले वर्ष तक एक सुसज्जित कमरा बनवा करके इन बच्चों को दूँगा।


 मेरे लिए इन दिव्यांग बच्चों की सेवा सबसे पुनीत कार्य है। संपादक सुभाष चंद्र पांडेय ने बच्चों को पढ़ाई से संबंधित जानकारियां दी। प्रबंधक अजय कुमार सिंह ने सबके प्रति आभार ब्यक्त किया। प्रधानचार्य प्रमोद तिवारी ने सबका स्वागत किया। इस अवसर पर रमेश सिंह, वीरेंद्र सिंह, राजदेव यादव, वीरेन्द्र यादव, विष्णुकांत तिवारी, अंकित रजक, रीना, ज्योति सिंह, ओमनारायण सिंह आदि लोग उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन अमर सिंह ने किया।



*जौनपुर टाईल्स एण्ड सेनेट्री | लाइन बाजार थाने के बगल में जौनपुर | सम्पर्क करें - प्रो. अनुज विक्रम सिंह, मो. 9670770770*
Ad

समस्त जनपद वासियों को शारदीय नवरात्रि, दशहरा, धनतेरस, दीपावली एवं छठ पूजा की हार्दिक शुभकामनाएं - ज्ञान प्रकाश सिंह, वरिष्ठ भाजपा नेता व चेयरमैन - श्रीमती अमरावती श्रीनाथ सिंह चैरिटेबल ट्रस्ट - #NayaSaveraNetwork
Ad

*अक्षरा न्यूज सर्विस (Akshara News Service) | ⭆ न्यूज पेपर डिजाइन ⭆ न्यूज पोर्टल अपडेट ⭆ विज्ञापन डिजाइन ⭆ सम्पर्क करें ⭆ Mo. 93240 74534 ⭆  Powered by - Naya Savera Network*
Ad

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ