श्रद्धालुओं ने गोमती में लगायी डुबकी, किया अखड़ो देवी का पूजन | #NayaSaveraNetwork

श्रद्धालुओं ने गोमती में लगायी डुबकी, किया अखड़ो देवी का पूजन | #NayaSaveraNetwork

गोमती नदी के तट पर पहुंची श्रद्धालुओं की भीड़।




नया सवेरा नेटवर्क

जौनपुर। जफराबाद थाना क्षेत्र के जमैथा गांव में अखड़ो देवी का मेला धार्मिक श्रद्धा भाव के साथ शांति पूर्ण ढंग से संपन्न हुआ। मेले में आए श्रद्धालुओं ने आदि गंगा गोमती की निर्मल धारा में डुबकी लगाई जिसके बाद अखड़ो देवी के धाम में नारियल, चुनरी, माला-फूल, धूप, अगरबत्ती आदि चढ़ाकर माता के चौखट पर मत्था टेकते हुये परिवार के सुख-समृद्धि के लिए मन्नतें मांगी। मेले में आई महिला भक्तों ने कढ़ाई कर माता को हलवा पूड़ी का भोग भी लगाया। भक्तों ने अखड़ो माता का दशर््ान पूजन करने के बाद मेले में खूब खरीददारी भी की। मंदिर के निकट स्थित परमहंस बाबा के समाधि स्थल पर भी मेले में आये लोगों ने मत्था टेका। उक्त मेला सुबह से प्रारंभ होकर देर शाम तक चलता रहा। शांति व्यवस्था बनाए रखने हेतु जफराबाद पुलिस दल बल के साथ मेला समाप्ति तक मुस्तैद रही। बताया जाता है कि अखड़ो देवी का यह मेला प्रतिवर्ष दीपावली पर्व के दूसरे दिन पड़ने वाले यम द्वितीया भैया दूज पर्व पर आयोजित होता है जिसमें दूर-दूर से लोग आकर शामिल होते हैं। माता का दशर््ान पूजन कर अपने जीवन को धन्य बनाते हैं। पौराणिक कथा के अनुसार परशुराम के पिता महर्षि यमदग्नि ऋषि का आश्रम जमैथा गांव के इसी स्थान पर था। यहीं पर परशुराम ने पिता का आज्ञा का पालन करने में मां रेणुका का सर धड़ से अलग कर दिया था। माता रेणुका को यहां पर अखड़ो देवी के नाम से पूजा जाता है। गांव कि धरती को पावन माना जाता है। कहा जाता है कि यहां पर भगवान राम भी दो बार अपने चरण रख चुके हैं। मेला आयोजकों में महंत राजन दास ग्राम प्रधान अमरसेन यादव, गब्बर यादव, नवनीत पाल, अमित यादव, मुलायम सिंह यादव, राजू आदि प्रमुख रहे।

*एस.आर.एस. हॉस्पिटल एवं ट्रामा सेन्टर स्पोर्ट्स सर्जरी डॉ. अभय प्रताप सिंह (हड्डी रोग विशेषज्ञ) आर्थोस्कोपिक एण्ड ज्वाइंट रिप्लेसमेंट ऑर्थोपेडिक सर्जन # फ्रैक्चर (नये एवं पुराने) # ज्वाइंट रिप्लेसमेंट सर्जरी # घुटने के लिगामेंट का बिना चीरा लगाए दूरबीन  # पद्धति से आपरेशन # ऑर्थोस्कोपिक सर्जरी # पैथोलोजी लैब # आई.सी.यू.यूनिट मछलीशहर पड़ाव, ईदगाह के सामने, जौनपुर (उ.प्र.) सम्पर्क- 7355358194, Email : srshospital123@gmail.com*
Ad


*जौनपुर टाईल्स एण्ड सेनेट्री | लाइन बाजार थाने के बगल में जौनपुर | सम्पर्क करें - प्रो. अनुज विक्रम सिंह, मो. 9670770770*
Ad





समस्त जनपद वासियों को शारदीय नवरात्रि, दशहरा, धनतेरस, दीपावली एवं छठ पूजा की हार्दिक शुभकामनाएं - ज्ञान प्रकाश सिंह, वरिष्ठ भाजपा नेता व चेयरमैन - श्रीमती अमरावती श्रीनाथ सिंह चैरिटेबल ट्रस्ट - #NayaSaveraNetwork
Ad

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ