मां के जयकारों के साथ देवी प्रतिमाओं का हुआ विसर्जन | #NayaSaveraNetwork


मां के जयकारों के साथ देवी प्रतिमाओं का हुआ विसर्जन | #NayaSaveraNetwork
विसर्जन के लिए ले जाते हुए देवी प्रतिमा।

नया सवेरा नेटवर्क

मछलीशहर,जौनपुर। स्थानीय नगर में स्थापित देवी प्रतिमाओं का शुक्रवार को देर रात तक कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच गाजे बाजे के साथ कोरमलपुर गांव के समीप दुर्गा पूजा महासमिति की देख रेख में विसर्जन किया गया। नगर में स्थापित प्रतिमाओं को विसर्जन के लिए नगर पंचायत द्वारा गड्डा खोदवाया गया था। बतातें चलें कि मछलीशहर में स्थापित देवी प्रतिमाओं को एकादशी के दिन होने वाले भरत मिलाप के बाद द्वादशी के दिन विसर्जित किया जाता है। देवी प्रतिमाओं के विसर्जन के पहले भक्तों द्वारा शोभायात्रा यात्रा निकाली गई। जो नगर में भ्रमण करने के बाद विसर्जन स्थल पर पहंुची। जहां पर विसर्जित की गई। इस मौके पर महासमिति के अध्यक्ष संजय कुमार जायसवाल अपने पदाधिकारियों के साथ मौजूद थे और आने वाली हर देवी प्रतिमाओं का अगवानी करने के बाद उसे सम्मान सहित विसर्जन करवाया। इस मौके पर महासमिति के पवन गुप्ता,आशीष चौबे,रामलखन मौर्य,महासमिति के पूर्व अध्यक्ष शिरीष उमरवैष्य,जितेंद्र निगम,लाल बहादुर टण्डन, सूरज मोदनवाल,प्रदीप भोज्यवाल, राजकुमार पटवा,शिशिर, रवि पटवा और शंकर लाल पटवा समेत सभी दुर्गा पूजा समिति के लोग मौजूद रहे।


*एस.आर.एस. हॉस्पिटल एवं ट्रामा सेन्टर स्पोर्ट्स सर्जरी डॉ. अभय प्रताप सिंह (हड्डी रोग विशेषज्ञ) आर्थोस्कोपिक एण्ड ज्वाइंट रिप्लेसमेंट ऑर्थोपेडिक सर्जन # फ्रैक्चर (नये एवं पुराने) # ज्वाइंट रिप्लेसमेंट सर्जरी # घुटने के लिगामेंट का बिना चीरा लगाए दूरबीन  # पद्धति से आपरेशन # ऑर्थोस्कोपिक सर्जरी # पैथोलोजी लैब # आई.सी.यू.यूनिट मछलीशहर पड़ाव, ईदगाह के सामने, जौनपुर (उ.प्र.) सम्पर्क- 7355358194, Email : srshospital123@gmail.com*
Ad


*जौनपुर टाईल्स एण्ड सेनेट्री | लाइन बाजार थाने के बगल में जौनपुर | सम्पर्क करें - प्रो. अनुज विक्रम सिंह, मो. 9670770770*
Ad





समस्त जनपद वासियों को शारदीय नवरात्रि, दशहरा, धनतेरस, दीपावली एवं छठ पूजा की हार्दिक शुभकामनाएं - ज्ञान प्रकाश सिंह, वरिष्ठ भाजपा नेता व चेयरमैन - श्रीमती अमरावती श्रीनाथ सिंह चैरिटेबल ट्रस्ट - #NayaSaveraNetwork
Ad



नया सबेरा का चैनल JOIN करें