सकारात्मक सोच वाले युवाओं की देश को है जरूरत:सुनील यादव | #NayaSaveraNetwork
![]() |
मेले में नि:शुल्क प्याऊ पर लगी भीड़ व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित करते मुख्य अतिथि। |
नया सवेरा नेटवर्क
गिरधरपुर में तीन दिवसीय भेलहिया मेले में लगा नि:शुल्क प्याऊ
सरायख्वाजा,जौनपुर। स्थानीय थाना क्षेत्र के गिरधरपुर गांव में दीपावली के पर्व पर लगने वाला तीन दिवसीय ऐतिहासिक भेलहिया मेला मंगलवार को समाप्त हुआ। मेला में युवाओं ने नि:शुल्क प्याऊ लगाकर सैकड़ो लोगो की प्यास बुझाई। तीन दिन लगातार चलने वाला ऐतिहासिक भेलहिया मेला में गिरधरपुर गांव से सटे दर्जनों गांव से हजारों की तादात में लोग मेला देखने आते हैं। भेलहिया मेला भेला का रस के लिए प्रसिद्ध है। लोगो की मान्यता है की बीमारियों से ग्रसित लोग भेल का रस पीने और गिरधरपुर गांव में बने राउर बाबा मजार और भूंनगा माता का दर्शन करके लोगो को रोग और कष्ट से निजात मिलती है। मेला में विनय कुमार तथा अर्जुन विश्वकर्मा समाज सेवी ने मिलकर लोगों के लिए नि:शुल्क प्याऊ की व्यवस्था की थी। नि:शुल्क प्याऊ का शुभारंभ मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे भाजपा नेता व प्रतिनिधि ब्लॉक प्रमुख सुनील यादव ने शुभारंभ किया लोगों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि सकारात्मक सोच रखने वाले युवाओं कि देश को सख्त जरूरत है आज इस ऐतिहासिक मेला में युवाओं द्वारा निशुल्क प्याऊ की व्यवस्था बहुत ही सराहनीय कार्य है। देश का विकास युवाओं के हाथ में होता है और इस नेक कार्य से सभी युवाओं को सीख लेने की आवश्यकता है। कार्यक्रम के अंत में संयोजक विनय कुमार तथा विशाल विश्वकर्मा ने मुख्य अतिथि को सप्रेम भेंट देकर सम्मानित किया।मेला में दूरदराज से आए लोगों सैकड़ों लोगों ने निशुल्क प्याऊ का इस्तेमाल करके अपनी प्यास बुझाई और दोनों युवाओं के कार्य की सराहना की। संयोजक विनय कुमार ने बताया कि मेला में नि:शुल्क प्याऊ की व्यवस्था लोगों की प्यास बुझाने के लिए किया गया था और इस छोटे से प्रयास से समाज में हम सब जल ही कल है जल ही जीवन है का संदेश देना चाहते है। क्योंकि जब तक हम सब जागरूक नहीं होंगे तब तक जल की सुरक्षा में कोई भी अभियान सफल नहीं हो सकता है। सहयोग अर्जुन वि·ाकर्मा ने कहा कि वर्षों से चली आ रही है एतिहासिक भेलहिया मेला में निशुल्क प्याऊ लगाना और लोगों को मेला में सहयोग करना ही हम सबका लक्ष्य था। मेला में अधिक भीड़ होने पर कुछ लोग अपनों से बिछड़ गए थे जिन्हें हम सब के सहयोग से उनके परिजनों तक पहुंचाने में मदद मिली। इस छोटी सी पहल से समाज में एक नया संदेश देने का काम किया गया है देश के युवा ही देश के भविष्य हैं देश का हर युवा अगर अपने कर्तव्य का पालन करने लगे तो देश का विकास होने से कोई नहीं रोक सकता। नि:शुल्क प्याऊ सुविधा में हरीमोहन,सुरेश शर्मा,रीतिक,विशाल कुमार,बबलू ने सहयोग किया। इस अवसर पर भाजपा मंडल महामंत्री प्रशांत सिंह, मंडल उपाध्यक्ष अमित श्रीवास्तव, बेचू,रामसागर विश्वकर्मा,अंकित सेन,विनोद उपाध्याय,अनिल पाण्डेय,शिव कुमार वर्मा,समेत अन्य लोग मौजूद रहे।
Ad |