टाइम टेबल बनाकर ही पढ़ना चाहिए:कृपाशंकर | #NayaSaveraNetwork

टाइम टेबल बनाकर ही पढ़ना चाहिए:कृपाशंकर | #NayaSaveraNetwork

विद्यार्थियों को संबोधित करते मुख्य सचिव कृपाशंकर।



नया सवेरा नेटवर्क

पंजाब सरकार के मुख्य सचिव ने विद्यार्थियों को दिये टिप्स

जौनपुर। बरईपार क्षेत्र के नौरंगी देवी सालिकराम हाईस्कूल सराययसू में शनिवार को पंजाब सरकार के मुख्यसचिव कृपाशंकर सरोज ने बच्चों से रूबरू होते हुए कहा कि  मै आपकी तरह गांव के प्राथमिक स्कूल में पढ़ता था। मेरे पास रहने के लिए छप्पर ही है लेकिन जितना था मैंने उतने में ही मेहनत किया और डीएम बन गया। उन्होने आगे बताते हुए कहा कि जो ब्यक्ति बड़ा बनता है तो उसका बचपन से ही ब्यवहार अलग होता है। जो दूसरों के बारे में पाजिटिव  सोचते है वोह बिल्कुल अलग होते है। गुरूओं का आदर बहुत ज्यादा करना चाहिए। अपने टीचरों का मजाक उड़ाने वाले या अपने शिक्षकों की निन्दा जैसी हरकत करने वाले छात्र कभी आगे नही बढ़ सकता है। हमेशा बड़ो का आदर करना ,गुरूजनो का आदर करना , नाजायज समय न बिताना टाइम टेबल बनाकर पढ़ना सबसे हितकर होता है। आप लोग जिस क्लास में हो उसी में खूब पढ़ाई कर अच्छा नम्बरो का प्रदशर््ान करें। निश्चित रूप से आगे चले जाओगे। उन्होंने अपने बारे में बताते हुए कहा कि पढ़ाई पीरिएड में तीन जून रोटी नही होती थी, डिबरी का भी इन्तजाम नही हो पाता था। भार्गव डिस्कनरी बारहवी रहते साठ प्रतिशत दिमाग में ले लिया था। अंग्रेजी पर बहुत ध्यान देने की जरूरत है। बात सोंच और लक्ष्य की होनी चाहिए। आप अपना लक्ष्य स्वयं तय करिए और जब उस काम को करने लगेंगे तो आपको चैन नींद सब अपने आप से त्याग हो जाती है। इस अवसर पर विद्यालय के संचालक राम अभिलाष पाल ,डा राजेश यादव, ज्ञानेंद्र पाल, नरेन्द्र सरोज, अनिल पाल,लालजी, ओमप्रकाश सहित सैकड़ों लोग उपस्थित रहे।


*एस.आर.एस. हॉस्पिटल एवं ट्रामा सेन्टर स्पोर्ट्स सर्जरी डॉ. अभय प्रताप सिंह (हड्डी रोग विशेषज्ञ) आर्थोस्कोपिक एण्ड ज्वाइंट रिप्लेसमेंट ऑर्थोपेडिक सर्जन # फ्रैक्चर (नये एवं पुराने) # ज्वाइंट रिप्लेसमेंट सर्जरी # घुटने के लिगामेंट का बिना चीरा लगाए दूरबीन  # पद्धति से आपरेशन # ऑर्थोस्कोपिक सर्जरी # पैथोलोजी लैब # आई.सी.यू.यूनिट मछलीशहर पड़ाव, ईदगाह के सामने, जौनपुर (उ.प्र.) सम्पर्क- 7355358194, Email : srshospital123@gmail.com*
Ad


*जौनपुर टाईल्स एण्ड सेनेट्री | लाइन बाजार थाने के बगल में जौनपुर | सम्पर्क करें - प्रो. अनुज विक्रम सिंह, मो. 9670770770*
Ad





समस्त जनपद वासियों को शारदीय नवरात्रि, दशहरा, धनतेरस, दीपावली एवं छठ पूजा की हार्दिक शुभकामनाएं - ज्ञान प्रकाश सिंह, वरिष्ठ भाजपा नेता व चेयरमैन - श्रीमती अमरावती श्रीनाथ सिंह चैरिटेबल ट्रस्ट - #NayaSaveraNetwork
Ad

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ