वृद्धाश्रम में लायन्स क्लब मेन ने बांटा फल | #NayaSaveraNetwork

वृद्धाश्रम में लायन्स क्लब मेन ने बांटा फल  | #NayaSaveraNetwork

वृद्धाश्रम में फल बांटते क्लब के सदस्य।




नया सवेरा नेटवर्क

जौनपुर। लायन्स क्लब मेन द्वारा सेवा सप्ताह के अन्तर्गत गुरूवार को वृद्धाश्रम प्रेमराजपुर में फल वितरण कार्यक्रम आयोजित किया गया। आश्रम में मौजूद वृद्ध महिला व पुरु ष लोगों को फल के अन्तर्गत सेब व केला प्रदान किया गया। इस अवसर पर संस्थाध्यक्ष संदीप गुप्ता ने आश्रम में वृद्ध लोगों से उनके स्वास्थ्य के बारे में हालचाल पूछा तथा कहा कि स्वस्थ और रोगमुक्त जीवन के लिए सभी लोगों को आहार में पौष्टिक चीजों को शामिल करना चाहिए, तथा  मौसमी फल का सेवन जरूर करना चाहिए, क्योंकि विशेषकर फलों से शरीर के लिए आवश्यक सभी पोषक तत्व आसानी से प्राप्त किए जा सकते हैं। हर मौसम में आपको कई ऐसे फल मिल जाते हैं जिनका सेवन करना स्वास्थ्य के लिए बेहद फायदेमंद हो सकता है। खान-पान की आदतें सीधे तौर पर स्वास्थ्य को प्रभावित करती इसलिए पौष्टिक व ताज़ा भोजन ग्रहण करें। बासी खाना स्वास्थ्य के लिए हानिकारक हो सकता है। इस अवसर पर डॉ संदीप कुमार मौर्य ने बताया कि लायन्स क्लब द्वारा 8 अक्टूबर को लक्ष्मी हेल्थकेयर पैरामेडिकल कालेज, हास्पिटल कुत्तुपुर पर मेगा निशुल्क सम्पूर्ण स्वास्थ्य परीक्षण व सर्जरी शिविर आयोजित किया गया है, जिसमें रक्त जांच, यूरिन, ब्लडप्रेशर, एक्सरे, ईसीजी, टीएमटी आदि की जांच किया जायेगा तथा सर्जरी के लिए मरीजों को 7 अक्टूबर तक उक्त स्थान पर रजिस्ट्रेशन कराना होगा, ज़रु रतमंद इस शिविर का लाभ उठा सकते हैं। इस अवसर पर सेवा सप्ताह चेयरमैन सैय्यद मोहम्मद मुस्तफा, सचिव राजीव श्रीवास्तव, संयोजक गोपीचंद साहू, रवि चौबे, अशोक मौर्य, राकेश श्रीवास्तव, परमजीत सिंह आदि उपस्थित रहे।


*समस्त जनपद वासियों को शारदीय नवरात्रि, दशहरा, धनतेरस, दीपावली एवं छठ पूजा की हार्दिक शुभकामनाएं - ज्ञान प्रकाश सिंह, वरिष्ठ भाजपा नेता व चेयरमैन - श्रीमती अमरावती श्रीनाथ सिंह चैरिटेबल ट्रस्ट - #NayaSaveraNetwork*
Ad


*आचार्य बलदेव ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस | मॉडर्न विंग्स पब्लिक स्कूल, कोपा पतरहीं, जौनपुर एवं मैनेजमेंट गुरु अनिल यादव की तरफ से आप सभी को नवरात्रि की शुभकामनाएं - #NayaSaveraNetwork*
Ad



*अक्षरा न्यूज सर्विस (Akshara News Service) | ⭆ न्यूज पेपर डिजाइन ⭆ न्यूज पोर्टल अपडेट ⭆ विज्ञापन डिजाइन ⭆ सम्पर्क करें ⭆ Mo. 93240 74534 ⭆  Powered by - Naya Savera Network*
Ad

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ