रेलवे स्टेशनों पर बस अड्डे पर परीक्षार्थियों का रहा रेला | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
प्रयागराज। पीईटी परीक्षा के बाद अपने-अपने गंतव्य तक जाने वाले परीक्षार्थियों की बस अड्डों और रेलवे स्टेशन पर भारी भीड़ रही। संख्या इतनी अधिक रही कि घंटों बस का इंतजार करना पड़ा। इसी तरह प्रयाग जंक्शन पर सारनाथ एक्सप्रेस विलंबित होने की वजह से परेशान रहे।
दुर्ग से चलकर छपरा तक जाने वाली सारनाथ एक्सप्रेस अपने समय से छह घंटे विलम्ब से प्रयाग जंक्शन पहुंची। हजारों की संख्या में प्लेटफार्म पर खड़े छात्र सामान्य बोगी से लेकर एसी बोगी में जगह सुरक्षित करने के लिए मशक्कत करते नजर आए। रेलवे स्टेशन से सुरक्षा व्यवस्था भी नदारद रही।
रेलवे सुरक्षा बल के जवान कहीं नजर नहीं आ रहे थे। वाराणसी जाने के लिए सारनाथ एक्सप्रेस के इंतजार में खड़े संजय मिश्रा ने बताया कि परीक्षा का समय घोषित कर जिम्मेदारियों से इतिश्री कर लिया गया। शासन और प्रशासन स्तर से कोई सुविधा नहीं मिली। कुछ यहीं हाल प्रयागराज जंक्शन से पूर्वांचल की ओर जाने वाली ट्रेनों के इंतजार में खड़े परीक्षार्थियों का रहा। ट्रेन में जगह पाने के लिए परीक्षार्थी पटरी के दोनों तरफ खड़े होकर इंतजार करते नजर आए।