नया सवेरा नेटवर्क
शाहगंज,जौनपुर। क्षेत्र के सुल्तानपुर रोड स्थित धरमकांटा समीप अनियंत्रित होकर ऑटो रिक्शा पलटने से उसमें सवार चार लोग घायल हो गए। मौके पर मौजूद राहगीरों ने पुलिस को सूचना देकर उपचार के लिए स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया। प्राप्त जानकारी के अनुसार क्षेत्र के सरपतहां थाना क्षेत्र के कुशिया बहार गांव निवासी रामचरित्तर (45) पुत्र तेजू व गलगला शहीद निवासी मदीना (30) पत्नी शाहमोहम्मद व नूरजहां (07) पुत्री शाहमोहम्मद व आजमगढ़ जनपद के मेहनाजपुर थाना क्षेत्र के बनवा सागर गांव निवासी दिनेश (34) पुत्र इंद्र जीत शाहगंज से ऑटो रिक्शा मे सवार होकर शनिवार की देर शाम अपने घर जा रहे थे। जैसे ही सुल्तानपुर रोड स्थित धरम कांटा समीप पहंचे ऑटो रिक्शा अनियंत्रित होकर खड्ढे में पलटने से उसमे सवार चारों लोग घायल हो गए। मौके पर मौजूद राहगीरों ने पुलिस को सूचना दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने ऑटो रिक्शा को कब्जे में लेकर सभी घायलों को उपचार के लिए स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया। जहां चिकित्सकों ने इलाज के दौरान हालत गंभीर देखकर राम चरित्तर व दिनेश नूरजहां को जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया। इस संबंध में पूछे जाने पर प्रभारी निरिक्षक सदानंद राय ने बताया ऑटो रिक्शा पलटने से चार घायल हो गए थे। सभी घायलों का उपचार कराया जा रहा है। ऑटो रिक्शा कब्जे में लिया गया है। तहरीर मिलने पर उचित कार्रवाई की जाएगी।
 |
Ad |
 |
Ad |
 |
Ad
|