वन दरोगा पर धनउगाही व अभद्रता का आरोप | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
दानगंज। ग्रामीणों ने चोलापुर में तैनात वन दरोगा पर धनउगाही और अभद्रता का आरोप लगाया है। अधिकारियों ने उनके आरोपों की जांच शुरू कर दी है और वन दरोगा को प्रभागीय निदेशक कार्यालय से संबद्ध कर दिया है।
आरोप है कि वन दरोगा अनिल श्रीवास्तव वन विभाग से छूट में आने वाले पेड़ों की कटाई पर भी कार्रवाई की धमकी देकर धनउगाही करने तथा लोगों के साथ अभद्रता करते हैं। इसकी विभाग के उच्चाधिकारियों से लिखित शिकायत की गई है। एसडीओ राकेश कुमार ने बताया कि शिकायतों पर संबंधित रेंजर से रिपोर्ट तलब की गई है। फिलहाल वन दारोगा को प्रभागीय निदेशक कार्यालय से संबद्ध कर दिया गया है। जांच पूरी होने तक चौबेपुर वन दरोगा को यहां का भी चार्ज दिया गया है।