नौकरी के नाम पर फेसबुक पर फर्जी पोस्ट कर ठगी | #NayaSaveraNetwork

नया सवेरा नेटवर्क

वाराणसी। बेरोजगार युवाओं को ठगने के लिए जालसाज फेसबुक और इंस्टाग्राम जैसे सोशल साइटों को जरिया बना रहे हैं। सरकारी विभागों में वेकेंसी का फर्जी पोस्ट डालकर उन्हें झांसा दे रहे हैं। भर्ती के लिए लिंक भी भेज रहे हैं। इनके छलावे में आकर कई युवक हजारों रुपये गंवा चुके हैं।

मंडुवाडीह क्षेत्र के पहाड़ी गांव निवासी संतोष यादव ने फेसबुक पर रेलवे में अप्रेंटिस के 22,200 हजार रुपये वेतन वाले पद के लिए आवेदन किया। उसने आईटीआई किया है। आवेदन के लिए पोस्ट में दिये गये लिंक पर क्लिक किया। शुल्क व अन्य प्रक्रिया के नाम पर आठ हजार रुपये ऑनलाइन जमा किए। 

इसके बाद कोई मैसेज नहीं आया, न ही आगे की प्रक्रिया ही पूरी हुई। इसी तरह आदमपुर के कोनिया निवासी अजय कुमार ने फेसबुक पर आंगनबाड़ी में भर्ती देखी। कार्यकत्री के पद के लिए 24 हजार रुपये का वेतन देख अपनी भाभी के नाम से आवेदन किया। कागजात अपलोड करने के बाद 10 हजार रुपये आनलाइन जमा किए, इसके बाद साइट बंद हो गई। इनके अलावा शहर के कई युवकों को भी जालसाजों ने शिकार बनाया है।

  • 36 हजार प्रति माह सैलरी का दे रहे लालच

फेसबुक पर किये गये पोस्ट में ऐसे पद भी हैं, जो विभागों में है ही नहीं। रेलवे में अप्रेंटिस, असिस्टेंट, रेजिडेंट जैसे पदों के लिए 22 से 32 हजार रुपये तक वेतन का लालच दिया जा रहा है। वहीं आंगनबाड़ी में हेल्पर पद के लिए पांचवीं पास पर 18 हजार वेतन का झांसा दिया जा रहा है। इसी तरह डाक विभाग में पोस्टमैन पद के लिए पांचवीं पास पर 26 हजार वेतन का लालच देकर ठगी कर रहे हैं।

*जौनपुर टाईल्स एण्ड सेनेट्री | लाइन बाजार थाने के बगल में जौनपुर | सम्पर्क करें - प्रो. अनुज विक्रम सिंह, मो. 9670770770*
Ad


समस्त जनपद वासियों को शारदीय नवरात्रि, दशहरा, धनतेरस, दीपावली एवं छठ पूजा की हार्दिक शुभकामनाएं - ज्ञान प्रकाश सिंह, वरिष्ठ भाजपा नेता व चेयरमैन - श्रीमती अमरावती श्रीनाथ सिंह चैरिटेबल ट्रस्ट - #NayaSaveraNetwork
Ad

*अक्षरा न्यूज सर्विस (Akshara News Service) | ⭆ न्यूज पेपर डिजाइन ⭆ न्यूज पोर्टल अपडेट ⭆ विज्ञापन डिजाइन ⭆ सम्पर्क करें ⭆ Mo. 93240 74534 ⭆  Powered by - Naya Savera Network*
Ad

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ