मुल्क के लिए भाई चारे की पेश करनी होगी मिसाल:मौलाना अंसार | #NayaSaveraNetwork

तकरीर करते मौलाना 

मुल्क के लिए भाई चारे की पेश करनी होगी मिसाल:मौलाना अंसार  | #NayaSaveraNetwork
सजी हुई मस्जिद।



नया सवेरा नेटवर्क

नातिया कलाम में अंजुमन इस्लामिया रही अव्वल

तीन दिवसीय ईद मिलादुन्नबी का हुआ समापन

मछलीशहर,जौनपुर। स्थानीय नगर में सोमवार की रात सीरत कमेटी के देख रेख में जामा मस्जिद परिसर में नातिया कलाम के साथ ही नगर में चल रहे तीन दिवसीय एतिहासिक ईदमिलादुन्नबी का समापन हो गया। तीन दिवसीय ईदमिलादुन्नबी के दौरान पहले दिन जहां जामा मस्जिद पर राष्ट्रीय एकता दिवस पर परिचर्चा हुई वहीं दूसरे दिन सीरत कमेटी की देखरेख में शाह असरफ शाह के मस्जिद से जुलूस निकालने के बाद पूरे नगर का भ्रमण करते हुए जामा मस्जिद पर पहंुचने के बाद समाप्त हो गया। तीसरे व अंतिम दिन रात में मौलाना अंसार द्वारा दिए गए तकरीर के समाप्त होने के बाद नगर की सभी अंजुमनो द्वारा नातिया कलाम पेश किया गया जो कि पूरी रात चलता रहा। इस दौरान प्रथम, द्वितीय एंव तृतिय स्थान पर आने वाली अंजुमनों को सीरत कमेटी द्वारा इनाम दिया गया। इससे पहले कार्यक्रम के दौरान की तकरीर कर रहे मौलाना अंसार ने कहा कि सभी लोगो को एक दूसरो की मदद के लिए सदैव तैयार रहते हुए नबी के बताये हुए मार्ग पर सदैव चलना चाहिए। उन्होने कहा कि बच्चा किसी का भी उसे प्यार मिले,बड़ो को सम्मान मिले एंव बीमार व्यक्तियों को उचित सम्मान एंव समय से दवा मिले यही हमारी पहचान होनी चाहिए। उन्होंनें हिन्दू मुस्लिम एकता पर बल देते हुए कहा कि मुल्क सभी का हैं और इसे हम सभी लोगो को एकजुट होकर आगे ले जाना होगा। जब हम सब संगठित रहेगे तो दुनिया का कोई भी मुल्क हमारा कुछ भी नही कर पायेगा। हम संगठित तभी रह पायेगे जब हम लोग आपस में भाईचारे के साथ मिलजुल कर रहेगे और आपस में भाई चारे पर आंच नही आने देगे। इसके बाद नगर के सभी अंजुमनो द्वारा नातिया कलाम पेश किया गया जो पूरी रात चलता रहा। नातिया कलाम में प्रथम आने वाली अंजुमन इस्लामिया दूसरे स्थान पर रही अंजुमन तोहीदिया एंव तीसरे स्थान पर रहने वाली अंजुमन फारूकिया एंव सजावट कमेटियों को सीरत कमेटी द्वारा सम्मानित किया गया। इस दौरान सरपरस्त सीरत कमेटी हाजी इमरान, शमशुल इस्लाम, इस्तियाक अहमद, महमूद आलम, बबलू राईन,राशिद खान,गुलनवाज़ आदि मौजूद रहे। संचालन मुजाहिद हसनैन हबीबी ने किया। कार्यक्रम पर पूरा नगर दुल्हन की तरह सजा रहा। इस दौरान मुगराबादशांहपुर चौराहे से लेकर सब्जी मण्ड़ी तक एंव कजियाना से लेकर सराय तक पूरा नगर गुब्बारों,इलेक्ट्रानिक उपकरणों एंव जगह जगह तमाम प्रर्दशनी लगाकर दुल्हन की तरह सजाया गया था जो कि नगर में आकर्षण का केन्द्र बना रहा। वहीं तीनों दिन नगर में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किये गये थे। ईदमिलादुन्नबी क े कार्यक्रम के दौरान कहीं पर भी कोई समस्या न हो इसके लिए तीनो दिन सीओ सहित कई थाने की पुलिस फोर्स मौजूद रही।

*आचार्य बलदेव ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस | मॉडर्न विंग्स पब्लिक स्कूल, कोपा पतरहीं, जौनपुर एवं मैनेजमेंट गुरु अनिल यादव की तरफ से आप सभी को नवरात्रि की शुभकामनाएं - #NayaSaveraNetwork*
Ad


*अक्षरा न्यूज सर्विस (Akshara News Service) | ⭆ न्यूज पेपर डिजाइन ⭆ न्यूज पोर्टल अपडेट ⭆ विज्ञापन डिजाइन ⭆ सम्पर्क करें ⭆ Mo. 93240 74534 ⭆  Powered by - Naya Savera Network*
Ad

*गहना कोठी भगेलू राम रामजी सेठ | प्रत्येक 5000/- तक की खरीद पर पाएं लकी ड्रा कूपन | ऑफर 1 अप्रैल 2022 से लागू | प्रथम पुरस्कार मारुति विटारा ब्रीजा | द्वितीय पुरस्कार मारुति वैगन आर | तृतीय पुरस्कार टॉयल एनफील्ड बुलेट | चतुर्थ पुरस्कार 2 पीस बाईक (2 व्यक्तिओं को) | पाँचवा पुरस्कार 2 पीस स्कूटी (2 व्यक्तिओं को) | 5 छठवाँ परस्कार पीस वाशिंग मशीन (5 व्यक्तिओं को) | सातवाँ पुरस्कार 50 मिक्सर (50 safe sifat) | आठवा पुरस्कार 50 डण्डक्शन चूल्हा (50 व्यक्तिओं को) | हनुमान मंदिर के सामने कोतवाली चौराहा, जौनपुर 9984991000, 9792991000, 9984361313 | गोल्ड | जितना सोना उतना चांदी | ( जितना ग्राम सोना खरीदें उतना ग्राम चांदी मुफ्त पाएं) | डायमंड मेकिंग चार्जेस 100% Off | सदभावना पुल रोड नखास ओलंदगंज जौनपुर 9838545608, 7355037762, 8317077790*
Ad

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ