मध्य प्रदेश के एक घर में विस्फोट से चार लोगों की मौत | #NayaSaveraNetwork

नया सवेरा नेटवर्क

मध्य प्रदेश में मुरैना जिले के बानमोर कस्बे में बृहस्पतिवार को एक घर में हुए विस्फोट में चार लोगों की मौत हो गई और छह घायल हो गए। एक पुलिस अधिकारी ने यह जानकारी दी। घर को कथित तौर पर पटाखों के गोदाम के तौर पर इस्तेमाल किया जा रहा था। चंबल रेंज के पुलिस महानिरीक्षक (आईजी) राजेश चावला ने बताया कि विस्फोट की घटना में चार लोगों की मौत हो गई और छह अन्य घायल हो गए। बानमोर थाना प्रभारी बीरेश कुशवाहा ने बताया कि विस्फोट से दो मंजिला मकान पूरी तरह धराशायी हो गया।

मकान व्यापारी निर्मल चंद जैन का था तथा वह नीचे किराने की दुकान चलाते हैं, जबकि किराएदार जमील खान दो मंजिला मकान की पहली मंजिल पर रहते थे। धमाका इतना जोरदार था कि पूरा दो मंजिला मकान ढह गया और लोग मलबे में दब गए। एक अधिकारी ने कहा कि मृतक व्यक्तियों की पहचान जमील खान की पत्नी अन्नो खान (35), उसकी बेटी जोया खान (08) और मेहमूद (18) तथा एक अन्य बालक विजय प्रजापति (07) के तौर पर हुई है। उन्होंने कहा कि घटना में जमील खान बच गया, क्योंकि वह छत से नीचे कूद गया था।

उन्होंन कहा कि घर में किरायेदार के तौर पर रह रहे जमील ने बिना किसी अनुमति के वहां बड़ी संख्या में पटाखे रखे थे, लेकिन सुबह करीब 11 बजे वहां विस्फोट हो गया जिससे मकान ढह गया और चार लोगों की मौत हो गई। धमाका इतना जोरदार था कि इससे आसपास के दो मकान भी क्षतिग्रस्त हो गए। आईजी ने कहा कि बानमोर के स्थानीय अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद दो घायलों को ग्वालियर रेफर कर दिया गया। बाकी का इलाज बानमोर में ही चल रहा है।

अधिकारी ने बताया कि इस संबंध में जैन के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। इस बीच, मुरैना के पुलिस अधीक्षक आशुतोष बागरी ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया कि विस्फोट का कारण अभी स्पष्ट नहीं है। उन्होंने बताया कि घटना में एक परिवार के तीन सदस्यों और एक अन्य व्यक्ति की मौत हो गई। अधिकारी ने बताया कि गोदाम में पटाखों की मात्रा ज्यादा नहीं थी, इसलिए यह निश्चित तौर पर नहीं कहा जा सकता कि विस्फोट बारूद के कारण हुआ या सिलेंडर फटने से। उन्होंने कहा कि विशेषज्ञों की एक टीम विस्फोट के कारणों की जांच कर रही है। मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने घटना की जांच की मांग की और सरकार से आगामी दीपावली त्योहार के मद्देनजर ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति को रोकने के लिए आवश्यक कदम उठाने की मांग की।

*अक्षरा न्यूज सर्विस (Akshara News Service) | ⭆ न्यूज पेपर डिजाइन ⭆ न्यूज पोर्टल अपडेट ⭆ विज्ञापन डिजाइन ⭆ सम्पर्क करें ⭆ Mo. 93240 74534 ⭆  Powered by - Naya Savera Network*
Ad


*प्रज्ञा फिलिंग स्टेशन जगदीशपुर, जौनपुर | शुद्ध तेल, सही माप, साथ में पाएं ढेरो उपहार | डीजल भरवायें, इनाम पाएं | #NayaSaveraNetwork*
Ad


*गहना कोठी भगेलू राम रामजी सेठ | प्रत्येक 5000/- तक की खरीद पर पाएं लकी ड्रा कूपन | ऑफर 1 अप्रैल 2022 से लागू | प्रथम पुरस्कार मारुति विटारा ब्रीजा | द्वितीय पुरस्कार मारुति वैगन आर | तृतीय पुरस्कार टॉयल एनफील्ड बुलेट | चतुर्थ पुरस्कार 2 पीस बाईक (2 व्यक्तिओं को) | पाँचवा पुरस्कार 2 पीस स्कूटी (2 व्यक्तिओं को) | 5 छठवाँ परस्कार पीस वाशिंग मशीन (5 व्यक्तिओं को) | सातवाँ पुरस्कार 50 मिक्सर (50 safe sifat) | आठवा पुरस्कार 50 डण्डक्शन चूल्हा (50 व्यक्तिओं को) | हनुमान मंदिर के सामने कोतवाली चौराहा, जौनपुर 9984991000, 9792991000, 9984361313 | गोल्ड | जितना सोना उतना चांदी | ( जितना ग्राम सोना खरीदें उतना ग्राम चांदी मुफ्त पाएं) | डायमंड मेकिंग चार्जेस 100% Off | सदभावना पुल रोड नखास ओलंदगंज जौनपुर 9838545608, 7355037762, 8317077790*
Ad

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ