घाट की साफ सफाई न होने से आयोजक ने जतायी नाराजगी | #NayaSaveraNetwork

घाट की साफ सफाई न होने से आयोजक ने जतायी नाराजगी  | #NayaSaveraNetwork

घाट का निरीक्षण करते थानाध्यक्ष रमेश यादव।




नया सवेरा नेटवर्क

थाना प्रभारी ने मातहतों के साथ घाट का किया निरीक्षण

मुंगराबादशाहपुर,जौनपुर। छठ पर्व करीब होने के बावजूद प्रतापगढ़ रोड स्थित झलियावां तालाब पर स्थित मेला घाट पर साफ-सफाई ना होने से लोगो में काफी नाराजगी दिखी। झलियावां तालाब (घाट) पर श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ती है। वहां सफाई का काम अधूरा है। आयोजक संदीप कसेरा, ऋषिकेश दुबे, छोटे लाल पाल, जगजीवन, राजकुमार, बद्री प्रसाद मौर्या, धर्मपाल, मंदिर पुजारी माधव दास, अवधेश मौर्य आदि ने आरोप लगाया है कि पर्व के मद्देनजर नगर पालिका की तैयारी नाकामी है। छठ मेला मात्र 1 दिन शेष रह गया है लेकिन साफ सफाई अभी भी  हो रही है। इतने बड़े मेले  की साफ सफाई के लिए दो सफाई कर्मियों से ही काम चलाया जा रहा है। लोगो ने चेतावनी दी कि पर्व पर निर्धारित समय पर साफ सफाई की समुचित व्यवस्था न हुई तो सफाई की अव्यवस्था को लेकर पालिका प्रशासन जिम्मेदार होगा। सुरक्षा व्यवस्था को देखते हुए प्रभारी निरीक्षक रमेश यादव ने पुलिस बल के साथ छठ मेला घाट स्थल का निरीक्षण किया। आयोजक संदीप कसेरा ने छठ मेला को मद्देनजर घाट की निर्धारित समय पर साफ- सफाई कराने के लिए पालिका प्रशासन से अपील की  है।


*समस्त जनपद वासियों को शारदीय नवरात्रि, दशहरा, धनतेरस, दीपावली एवं छठ पूजा की हार्दिक शुभकामनाएं - ज्ञान प्रकाश सिंह, वरिष्ठ भाजपा नेता व चेयरमैन - श्रीमती अमरावती श्रीनाथ सिंह चैरिटेबल ट्रस्ट - #NayaSaveraNetwork*
Ad


*आचार्य बलदेव ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस | मॉडर्न विंग्स पब्लिक स्कूल, कोपा पतरहीं, जौनपुर एवं मैनेजमेंट गुरु अनिल यादव की तरफ से आप सभी को नवरात्रि की शुभकामनाएं - #NayaSaveraNetwork*
Ad


*अक्षरा न्यूज सर्विस (Akshara News Service) | ⭆ न्यूज पेपर डिजाइन ⭆ न्यूज पोर्टल अपडेट ⭆ विज्ञापन डिजाइन ⭆ सम्पर्क करें ⭆ Mo. 93240 74534 ⭆  Powered by - Naya Savera Network*
Ad

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ