सरकार की आमद मरहबा.... | #NayaSaveraNetwork

दुल्हन की तरह सजी अटाला मस्जिद 



सरकार की आमद मरहबा.... | #NayaSaveraNetwork
मेले में लगी दुकान।



नया सवेरा नेटवर्क

हज़रत मोहम्मद मुस्तफा के जन्मदिवस पर दुल्हन की तरह सजा शहर

जुलूस मदहे सहाबा में लोगों ने पढ़ा नातिया कलाम, अखाड़ों ने दिखाये जौहर

अटाला मस्जिद, बड़ी मस्जिद सहित प्रमुख स्थानों पर जुटे हजारों लोग

जौनपुर। जश्ने ईद मिलादुन्नबी का पर्व मरकजी सीरत कमेटी के तत्वाधान में सोमवार की रात बड़े ही धूमधाम के साथ मनाया गया। पूरा शहर दुल्हन की तरह सजाया गया था तो वहीं देर रात्रि शहर की दर्जनों अंजुमनों ने अखाड़े का जुलूस निकालकर अपना जौहर दिखाया तो वहीं नातियां कलाम पेशकर अपने हुजूर मोहम्मद स.अ.व. का जन्म दिवस बड़े ही धूमधाम के साथ मनाया। मरकजी सीरत कमेटी के अध्यक्ष हफीज शाह ने गंगा जमुनी तहजीब की मिसाल पेश करते हुए इस बार जुलूस 12 रबीउल्लअव्वल के स्थान पर 13 को निकाला क्योंकि नगर में भरत मिलाप का कार्यक्रम चल रहा था। सोमवार को शाही अटाला मस्जिद, बड़ी मस्जिद, चहारसू चौराहा, शाही पुल, शाही ईदगाह सहित कई  प्रमुख स्थल की  सजावट देखने के लिए हजारों की संख्या में लोग पहुंच रहे थे। शहर में हर तरफ हजरत मोहम्मद मुस्तफा स.अ.व. के नारे सुनाई पड़ रहे थे। अटाला मस्जिद से लेकर अल्फस्टीनगंज कोतवाली चौराहे तक बड़ा मेला लगा हुआ था जिसमें खिलौने, मिठाईयां, पपड़ी, हर श्रृंगार के सामान सहित बड़ी संख्या में दुकानों पर भीड़ दिखाई दी। खास तौर पर बच्चे, महिलाएं पूरी रात खरीदारी करते नजर आये। शाही ईदगाह से रात्रि आठ बजे जुलूस मदहे सहाबा निकाला गया जो अपने कदीम रास्तों से होता हुआ कोतवाली चौराहा पहुंचा यहां पर बने कंट्रोल रूम से अंजुमनों का स्वागत किया गया। नगर में विभिन्न अंजुमनों व स्वंय सेवी संस्थाओं  द्वारा अखाड़ों व अंजुमनों को सम्मानित भी किया गया। इस दौरान शहर में सुरक्षा व्यवस्था के मद़्देनजर सिटी मजिस्ट्रेट देवेंद्र सिंह, एसपी सिटी डॉ.संजय कुमार, सीओ सिटी, शहर कोतवाल सतीश कुमार सिंह सहित भारी संख्या में पुलिस बल चक्रमण करता हुआ नजर आया। देर रात्रि निकला यह जुलूस सुबह शाही अटाला मस्जिद पहुंचा। यहां पर लोगों ने सभी अंजुमनों का जोरदार स्वागत किया। हर तरफ सरकार की आमद मरहबा के नारे सुनाई पड़ रहे थे। 


Jaunpur, Jaunpur News, Jaunpur Live, Jaunpur Live News, Jaunpur Update, recent, Local News, Daily News, 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ