उच्च न्यायालय ने लाल बिहारी यादव की याचिका खारिज | #NayaSaveraNetwork

नया सवेरा नेटवर्क

प्रयागराज। इलाहाबाद उच्च न्यायालय की लखनऊ खंडपीठ ने विधान परिषद में लाल बिहारी यादव को नेता विरोधी दल के रूप में दी गयी मान्यता समाप्त करने के सभापति के आदेश में कोई खामी न पाते हुए याचिका खारिज दी। समाजवादी पार्टी के नेता यादव की नेता विपक्ष की मान्यता सात जुलाई 2022 को समाप्त कर दी गयी थी। न्यायमूर्ति ए आर मसूदी एवं न्यायमूर्ति ओ पी शुक्ला की पीठ ने यादव की याचिका पर यह आदेश पारित किया।

न्यायमूर्ति शुक्ला ने कहा कि उत्तर प्रदेश राज्य विधानमंडल (सदस्यों के वेतन और पेंशन) अधिनियम, 1980के तहत विधान परिषद में नेता विरोधी दल की मान्यता के संबध में कोई तंत्र नहीं है। उन्होंने कहा कि नियमों के तहत सभापति को नेता विरोधी दल के रूप में मान्यता देने या वापस लेने का विवेक है। सभापति ने यदि नेता विरोधी दल के रूप में यादव को दी गयी मान्यता वापस ले ली तो इसमें किसी नियम का उल्लंघन नहीं है।

विधान परिषद एवं सभापति की ओर से अधिवक्ता गौरव मेहरोत्रा ने दलील दी कि प्रक्रिया और कार्य संचालन नियम, 1956 के नियम 234 के तहत सभापति ने अपने विवेक का प्रयोग कर यादव को सभापति के रूप में मान्यता से वंचित किया है जो कि पहले से चली आ रही परम्परा के अनुकूल है। समाजवादी पार्टी के नेता यादव वर्ष 2020 में विधानपरिषद सदस्य बने और 27 मई 2020 को उन्हें विधान परिषद के विरोधी दल के नेता के रूप में मान्यता दी गयी। बाद में परिषद में समाजवादी पार्टी के विधायकों की संख्या दस से कम होने पर सभापति ने उनकी मान्यता समाप्त कर दी थी, जिसे उन्होंने उच्च न्यायालय में चुनौती दी थी।


*एस.आर.एस. हॉस्पिटल एवं ट्रामा सेन्टर स्पोर्ट्स सर्जरी डॉ. अभय प्रताप सिंह (हड्डी रोग विशेषज्ञ) आर्थोस्कोपिक एण्ड ज्वाइंट रिप्लेसमेंट ऑर्थोपेडिक सर्जन # फ्रैक्चर (नये एवं पुराने) # ज्वाइंट रिप्लेसमेंट सर्जरी # घुटने के लिगामेंट का बिना चीरा लगाए दूरबीन  # पद्धति से आपरेशन # ऑर्थोस्कोपिक सर्जरी # पैथोलोजी लैब # आई.सी.यू.यूनिट मछलीशहर पड़ाव, ईदगाह के सामने, जौनपुर (उ.प्र.) सम्पर्क- 7355358194, Email : srshospital123@gmail.com*
Ad


*जौनपुर टाईल्स एण्ड सेनेट्री | लाइन बाजार थाने के बगल में जौनपुर | सम्पर्क करें - प्रो. अनुज विक्रम सिंह, मो. 9670770770*
Ad


समस्त जनपद वासियों को शारदीय नवरात्रि, दशहरा, धनतेरस, दीपावली एवं छठ पूजा की हार्दिक शुभकामनाएं - ज्ञान प्रकाश सिंह, वरिष्ठ भाजपा नेता व चेयरमैन - श्रीमती अमरावती श्रीनाथ सिंह चैरिटेबल ट्रस्ट - #NayaSaveraNetwork
Ad


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ