दरोगा समेत चार पुलिसकर्मी निलंबित | #NayaSaveraNetwork

नया सवेरा नेटवर्क

बदायूं। बिनावर थाना इलाके में वर्दी का दुरुपयोग करने और एक मासूम को स्मैक तस्कर के रूप में फंसाने और उससे पांच लाख रुपये की मांग करने के आरोप में एक उप निरीक्षक (दरोगा)और तीन आरक्षी (कांस्टेबल) को निलंबित कर दिया गया है। पुलिस ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। पुलिस के अनुसार शिकायत मिलने पर मामले की जांच की गई और पुलिसकर्मियों पर लगे आरोप सही पाए गए। उन्होंने बताया कि यह भी पता चला है कि इन पुलिसकर्मियों ने पीड़िता के भाई से उसकी रिहाई के लिए 2.30 लाख रुपये भी वसूल किए थे।

पुलिस ने पीड़िता के भाई द्वारा दी गई शिकायत के हवाले से बताया कि बिनावर थाना क्षेत्र के नवाबगंज गांव के रामवीर को पुलिस ने हाल ही में स्मैक तस्करी के आरोप में गिरफ्तार किया था और झूठे साक्ष्य पेश कर जेल भी भेज दिया था। रामवीर के भाई सतेंद्र ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी)को अर्जी देकर शिकायत की कि उसके भाई को एनडीपीएस के फर्जी मामले में जेल भेज दिया गया है। उसने शिकायत की कि रामवीर को दो दिन तक थाने में रखा गया जहां उसकी जमकर पिटाई की गई और आरक्षी सुनील ने उसे फोन कर बताया कि उसके भाई को पांच किलो अफीम रखने के आरोप में जेल भेजा जा रहा है।

जब सत्येंद्र ने कहा कि उसका भाई निर्दोष है, तो आरक्षी ने उप निरीक्षक की तरफ से पांच लाख रुपये मांगे और बाद में ढाई लाख रुपये में बात पक्की की। सत्येंद्र ने शिकायत में कहा कि उसने किसी तरह2.30 लाख रुपये का इंतजाम किया और पुलिसकर्मी 20 हजार रुपये की कमी के एवज में उसकी मोटरसाइकिल और मोबाइल ले गए। हालांकि, अगले दिन मोटरसाइकिल और मोबाइल वापस कर दिए। उन्‍होंने आरोप लगाया कि रुपये लेने के बावजूद भाई को रिहा नहीं किया और 1.50 ग्राम स्मैक बरामद दिखाते हुए उसका चालान कर दिया।

शिकायत मिलने के बाद एसएसपी डॉ ओपी सिंह ने पुलिस अधीक्षक (नगर) अमित किशोर श्रीवास्तव से प्रारंभिक जांच कराई, जिन्होंने एसआईको दोषी ठहराते हुए रिपोर्ट सौंप दी। एसएसपी ने बताया कि बाद में पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) सिद्धार्थ वर्मा ने विस्तृत जांच की, जिन्होंने चारों पुलिसकर्मियों को दोषी पाया और अपनी रिपोर्ट एसएसपी को सौंप दी, जिसके बाद एसआई संजय गौड़ और कांस्टेबल सुनील, विक्रांत और जितेंद्र को निलंबित कर दिया गया। एसएसपी ने बताया कि चारों के खिलाफ विभागीय जांच भी की जा रही है।

*जौनपुर टाईल्स एण्ड सेनेट्री | लाइन बाजार थाने के बगल में जौनपुर | सम्पर्क करें - प्रो. अनुज विक्रम सिंह, मो. 9670770770*
Ad


समस्त जनपद वासियों को शारदीय नवरात्रि, दशहरा, धनतेरस, दीपावली एवं छठ पूजा की हार्दिक शुभकामनाएं - ज्ञान प्रकाश सिंह, वरिष्ठ भाजपा नेता व चेयरमैन - श्रीमती अमरावती श्रीनाथ सिंह चैरिटेबल ट्रस्ट - #NayaSaveraNetwork
Ad

*अक्षरा न्यूज सर्विस (Akshara News Service) | ⭆ न्यूज पेपर डिजाइन ⭆ न्यूज पोर्टल अपडेट ⭆ विज्ञापन डिजाइन ⭆ सम्पर्क करें ⭆ Mo. 93240 74534 ⭆  Powered by - Naya Savera Network*
Ad

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ