मोहम्मद साहब के जन्मदिन पर हफ़्तय वहदत का हुआ शुभारंभ | #NayaSaveraNetwork
![]() |
लुक्का शाह बाबा मजार परिसर में सेवा समिति के सदस्य। |
नया सवेरा नेटवर्क
जौनपुर। हजरत लुक्का शाह बाबा सेवा समिति के तत्वाधान में आयोजित मोहम्मद साहब के जन्म दिवस के अवसर पर हफ्तय वहदत (एकता सप्ताह) का शुभारंभ रोडवेज तिराहा स्थित हजरत लुक्का शाह बाबा के परिसर में हुआ। लुक्का शाह बाबा सेवा समिति के अध्यक्ष कादिर खान उर्फ गोगा ने कहा कि 12 रबीउल अव्वल से लेकर 17 रबीउल अव्वल तक हजरत मोहम्मद साहब के जन्म दिवस का कार्यक्रम विभिन्न स्थानों पर आयोजित किया जाएगा। सेवा समिति के महासचिव समाजसेवी एएम डेजी ने कहा कि हजरत मोहम्मद साहब स.अ.व. के जन्मदिवस के अवसर पर हजरत इमाम खुमैनी द्वारा आरंभ किए गए हफ़्तय वहदत का आयोजन समाज में एकता को मजबूत करेगा। कार्यक्रम के अंत में देश,कौम, कुनबे, की खुशहाली एवं तरक्की के लिए दुआ की गई। इस अवसर पर हजरत लुक्का शाह बाबा सेवा समिति के अध्यक्ष कादिर खान उर्फ गोगा, महासचिव एएम, डेजी, सलमान उर्फ सल्लू, मोहम्मद हफीज मुजावर हजरत लुक्का शाह बाबा, जावेद, सत्यम यादव, हरीनाथ, टोनी,डब्बू चौहान, बच्चा गुप्ता, बहादुर, बाबू इत्यादि लोग उपस्थित रहे।