उद्यान विभाग से मिलेगा आलू बीज | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
जौनपुर। जिला उद्यान अधिकारी ने अवगत कराया है कि उद्यान विभाग द्वारा 300 कुंतल आधारित आलू बीज का मांग किया गया है जिसे नगद मूल्य पर वरीयता प्रथम आवक प्रथम पावक की क्रम में आलू बीज देय होगा। इच्छुक कृषक किसी भी कार्य दिवस में कार्यालय से संपर्क कर विस्तृत जानकारी ले सकते हैं। आलू बीज श्रेणी के आधार पर विक्रय मूल्य निर्धारित की गयी है जिसमें आधारित प्रथम रु पया 3475 प्रति कुंतल की दर, आधारित द्वितीय आलू बीज रु पया 2535 प्रति कुंतल की दर, ओवरसाइज आधारित प्रथम रु 2575 एवं ओवरसाइज आधारित प्रथम बीज 2515 रु पए प्रति कुंतल की दर से दी जाएंगी। सफेद एवं लाल आलू बीज प्रजातियों की विक्रय दर एक समान हैं।
Tags:
Daily News
Jaunpur
Jaunpur Live
Jaunpur Live News
jaunpur news
Jaunpur Update
Local News
recent