बस से उतरते ही मजदूर की मौत | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
दानगंज। चोलापुर थाना क्षेत्र के बलिरामगज के समीप नारायणपुर खुज्जी (जौनपुर) निवासी मजदूर गुड्डू बनवासी की मौत हो गयी। वह शहर से मजदूरी करके बस से घर जा रहा था। बलिरामगज के समीप हिचकी आने पर बस से उतरा और उतरते ही उसकी मौत हो गई।