BREAKING

घर में पटाखे फटने के बाद हुए घायलों में तीन और की मौत, मृतक संख्या छह हुई | #NayaSaveraNetwork

नया सवेरा नेटवर्क

गुरुग्राम में पिछले हफ्ते एक घर में पटाखे फटने के बाद गंभीर रूप से झुलसे तीन और लोगों ने अस्पताल में दम तोड़ दिया, जिसके साथ ही इस घटना में मरने वालों की संख्या बढ़कर छह हो गई। पुलिस ने यह जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि 12 अक्टूबर को नखरोला गांव में हुई इस घटना में तीन लोगों की मौत हो गई थी। इसके साथ ही विस्फोट में घायल हुए सभी छह लोगों की मौत हो गई है।

पुलिस के मुताबिक तनुज (14) और विष्णु कांत (40) ने शुक्रवार सुबह दिल्ली के एक अस्पताल में दम तोड़ दिया जबकि सतीश (40) की बुधवार रात मौत हो गई थी। पुलिस ने बताया कि इससे पहले 16 अक्टूबर को मकान मालिक भगवान दास उर्फ ​​काला (40), उसके बेटे मनीष (20) और बेटी छवि (10) की मौत हो गई थी। सतीश काला के रिश्तेदार था जबकि तनुज उसका बेटा था। विष्णु कांत सतीश का ड्राइवर था। पुलिस के अनुसार 12 अक्टूबर की दोपहर घर में हुए भीषण विस्फोट में एक परिवार के चार सदस्यों, उनके एक रिश्तेदार और ड्राइवर सहित छह लोग गंभीर रूप से घायल हो गए थे।

मकान मालिक दास के खिलाफ खेड़की दौला थाने में प्राथमिकी दर्ज की गयी है। पुलिस के अनुसार, दास शादियों और अन्य कार्यों में उपयोग के लिए पटाखों की आपूर्ति करता था। खेड़की दौला थाना प्रभारी (एसएचओ) राजेंद्र सिंह ने कहा, “सभी घायलों की हालत गंभीर थी क्योंकि वे 90 प्रतिशत से अधिक झुलस गए थे और नौ दिन तक चले इलाज के बावजूद उनकी मौत हो गई।

*एस.आर.एस. हॉस्पिटल एवं ट्रामा सेन्टर स्पोर्ट्स सर्जरी डॉ. अभय प्रताप सिंह (हड्डी रोग विशेषज्ञ) आर्थोस्कोपिक एण्ड ज्वाइंट रिप्लेसमेंट ऑर्थोपेडिक सर्जन # फ्रैक्चर (नये एवं पुराने) # ज्वाइंट रिप्लेसमेंट सर्जरी # घुटने के लिगामेंट का बिना चीरा लगाए दूरबीन  # पद्धति से आपरेशन # ऑर्थोस्कोपिक सर्जरी # पैथोलोजी लैब # आई.सी.यू.यूनिट मछलीशहर पड़ाव, ईदगाह के सामने, जौनपुर (उ.प्र.) सम्पर्क- 7355358194, Email : srshospital123@gmail.com*
Ad


*जौनपुर टाईल्स एण्ड सेनेट्री | लाइन बाजार थाने के बगल में जौनपुर | सम्पर्क करें - प्रो. अनुज विक्रम सिंह, मो. 9670770770*
Ad


समस्त जनपद वासियों को शारदीय नवरात्रि, दशहरा, धनतेरस, दीपावली एवं छठ पूजा की हार्दिक शुभकामनाएं - ज्ञान प्रकाश सिंह, वरिष्ठ भाजपा नेता व चेयरमैन - श्रीमती अमरावती श्रीनाथ सिंह चैरिटेबल ट्रस्ट - #NayaSaveraNetwork
Ad



नया सबेरा का चैनल JOIN करें