संस्कृति एवं सभ्यता की पहचान है भरत मिलाप:कपिल मुनि | #NayaSaveraNetwork

संस्कृति एवं सभ्यता की पहचान है भरत मिलाप:कपिल मुनि  | #NayaSaveraNetwork

भरत मिलाप में की गई भव्य सजावट का दृश्य।




नया सवेरा नेटवर्क

पूरी शान व शौकत के साथ संपंन हुआ ऐतिहासिक भरत मिलाप

8 लाग एवं चौकियों के साथ आठ दलों ने बढ़ाई मेले की रौनक

श्रीदुर्गा पूजा महासमिति अध्यक्ष ने नगद राशि देकर किया प्रोत्साहित 

मुंगराबादशाहपुर,जौनपुर। पूर्वांचल के प्रसिद्ध एवं ऐतिहासिक मुंगराबादशाहपुर के दो दिवसीय भरत मिलाप मेले के पहले दिन सोमवार की रात्रि नगर में निकाली गई 18 चौकियों व लागो तथा भरत मिलाप दलों द्वारा सजाए गए आठ गगनचुम्बी स्वागत द्वारों ने इसकी ऐतिहासिकता में चार चांद लगा दिया। मौसम की खराबी के चलते सोमवार की रात तथा मंगलवार को भी हुई तेज बारिश भी दशर््ाकों के उत्साह एवं भीड़ को कम नहीं कर सकी।  भरत मिलाप के इस ऐतिहासिक मेले का शुभारम्भ  सोमवार की शाम  नगर पालिका परिषद के पूर्व चेयरमैन एवं श्री दुर्गा पूजा महासमिति के अध्यक्ष कपिल मुनि गुप्ता व श्रीदुर्गा पूजा  महासमिति के महामन्त्री दीपक शुक्ला द्वारा नगर के सब्जीमण्डी में स्थित रामलीला कमेटी के मंच पर चारों भाइयों का मिलन कराकर आरती पूजा कर फीता काटकर शुरूआत किया गया।  इस अवसर पर उन्होंने उपस्थित जनों को सम्बोधित करते हुए कहा कि आदिकाल के समय से ही भरत मिलाप का यह त्योहार हमारी संस्कृति एवं सभ्यता की पहचान के रूप में मनाया जाता है। यह त्यौहार हमें प्रभु श्री राम एवं भरत जी के मिलन के प्रतीक के रूप में यह सन्देश देता है कि हमें किसी भी परिस्थिति में अपना धैर्य संयम और अपनी संस्कृति का त्याग नहीं करना चाहिए।   नगर के प्रसिद्ध एवं ऐतिहासिक भरत मिलाप के दूसरे दिन नगर में भरत मिलाप रोशनी कमेटियों की तरफ से नगर में लवकुश दल , हनुमान दल , श्रीराम दल , भरतदल , शंकर दल , गणेश दल , लक्ष्मण दल एवं महाकाल दल  द्वारा विद्युत सजावट संयुक्त गगनचुम्बी स्वागत द्वार बनाकर पूरे नगर को रंग-बिरंगी झालरों से सजाया गया था। भरत मिलाप दलों द्वारा की गई विद्युत की भव्य सजावट ऐसा प्रतीत हो रहा था कि मानो सम्पूर्ण नगर दूधिया एवं रंग बिरंगी रोशनी में नहाया है। विद्युत की इस भव्य सजावट से विभिन्न लाउडस्पीकर कंपनियों द्वारा बजाए जा रहे भक्ति में संगीत एवं पुरानी फिल्मी गानों के गीत पर चार चांद लगा रहे थे। बुधवार को दूसरे दिन सायं 7 बजे से जैसे ही विद्युत आपूर्ति प्रारंभ हुई पूरा नगर दुल्हन की तरह सजा नजर आने लगा। विद्युत की इस भव्य सजावट को देखने के लिए क्षेत्र के साथी आसपास के जनपदों से भी लोगों का आना शुरू हो गया जो देर रात्रि तक चलता रहा। इस अद्भुत नजारे को देखने के लिए लाखों की भीड़ में हर कोई इस लम्हे को अपनी आंखों में कैद कर लेना चाहता था। आठों दलों के स्वागत द्वारों पर पूरी रात लाइट और साउण्ड का मुकाबला चला।  लवकुश दल पर राम नारायण साहू , मनोज गुप्ता, सन्तोष गुप्ता, रंजीत भोजवाल, हनुमान दल पर राजीव केशरी, अशोक केसरी, पोपट जयसवाल, सदाशिव गुप्ता, रामदल पर सन्तोष मिश्रा नाटे, राजेश गुप्ता , गुड्डू मिश्रा, शंटी जायसवाल, भरत दल पर राजीव कुमार गुप्ता, विनोद कुमार गुप्ता, काका, सन्दीप कुमार तथा शंकर दल पर आलोक कुमार गुप्त, उमाशंकर आर्किटेक्ट, गणेश बल पर गणेश गुप्ता, कुलदीप गुप्ता, लक्ष्मणदल के अध्यक्ष आकाश गुप्ता गोलू सहित कार्यकर्ता उपस्थित रहे साथ ही साथ नगर के अन्तिम छोर पर स्थापित महाकाल दल के अध्यक्ष पिन्टू तिवारी, अयोध्या तिवारी, आशीष गुप्ता आदि मिलकर मेले को सकुशल सम्पन्न कराने में अपना सहयोग प्रदान किया। इस अवसर पर पूर्व पालिका अध्यक्ष कपिल मुनि गुप्ता ने आठों दलों को नगद धनराशि देकर प्रोत्साहित किया। मेले को सकुशल सम्पन्न कराने के लिए उप जिलाधिकारी मछलीशहर राजेश चौरसिया, क्षेत्राधिकारी मछलीशहर अतर सिंह एवं प्रभारी निरीक्षक मुंगराबादशाहपुर रमेश यादव मय फोर्स पूरी रात नगर में चक्रण करते रहे और मेला को सकुशल सम्पन्न कराने में प्रशासन का भी भरपूर सहयोग मिलता रहा।


*LIC HOME LOAN | LIC HOUSING FINANCE LTD. Vinod Kumar Yadav Authorised HLA Jaunpur Mob. No. +91-8726292670, 8707026018 email.: vinodyadav4jnp@gmail.com 4 Photo, Pan Card, Adhar Card, 3 Month Pay Slip, Letest 6 Month Bank Passbook, Form-16, Property Paper, Processing Fee+Service Tax Note: All types of Loan Available  | #NayaSaberaNetwork*
Ad


*एस.आर.एस. हॉस्पिटल एवं ट्रामा सेन्टर स्पोर्ट्स सर्जरी डॉ. अभय प्रताप सिंह (हड्डी रोग विशेषज्ञ) आर्थोस्कोपिक एण्ड ज्वाइंट रिप्लेसमेंट ऑर्थोपेडिक सर्जन # फ्रैक्चर (नये एवं पुराने) # ज्वाइंट रिप्लेसमेंट सर्जरी # घुटने के लिगामेंट का बिना चीरा लगाए दूरबीन  # पद्धति से आपरेशन # ऑर्थोस्कोपिक सर्जरी # पैथोलोजी लैब # आई.सी.यू.यूनिट मछलीशहर पड़ाव, ईदगाह के सामने, जौनपुर (उ.प्र.) सम्पर्क- 7355358194, Email : srshospital123@gmail.com*
Ad


*जौनपुर टाईल्स एण्ड सेनेट्री | लाइन बाजार थाने के बगल में जौनपुर | सम्पर्क करें - प्रो. अनुज विक्रम सिंह, मो. 9670770770*
Ad

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ