एरियर भुगतान सहित शिक्षकों की लबिंत समस्याओं के लिए संगठन ने दिया ज्ञापन | #NayaSaveraNetwork


एरियर भुगतान सहित शिक्षकों की लबिंत समस्याओं के लिए संगठन ने दिया ज्ञापन | #NayaSaveraNetwork


नया सवेरा नेटवर्क

जौनपुर। उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के जनपदीय अध्यक्ष अमित सिंह के नेतृत्व में संगठन का प्रतिनिधिमंडल वित्त एंव लेखाधिकारी दीपक सिंह से मिलकर अंतर्जनपदीय शिक्षकों के बकाया वेतन भुगतान सहित चार सूत्रीय समस्याओं के निस्तारण हेतु ज्ञापन दिया। प्रतिनिधिमंडल ने लेखाधिकारी से मांग की कि दूसरे जनपदों से स्थानांतरित होकर लगभग 159 शिक्षक यहाँ आये हैं जिनका ढाई महीने का वेतन भुगतान बकाया है। इन सभी शिक्षकों का सामुहिक रुप से एरियर भुगतान सुनिश्चित किया जाए जिससे उनको ऑफिस का चक्कर न लगाना पड़े। लेखाधिकारी से मांग किया गया कि ऑफिस में एक रजिस्टर मेंटेन किया जाए जिससे कि शिक्षकों के एरियर भुगतान सम्बंधित पत्रवली पर नम्बरिंग करते हुए सम्बंधित को रिसीविंग उपलब्ध कराया जा सके जिससे सम्बंधित पटल द्वारा फाइल खोने की बहानेबाजी न की जा सके। शिक्षकों के एनपीएस खाते में कटौती के हिसाब से सरकार के अंश को अद्यतन स्थानांतरित किया जाए। वित्त एंव लेखाधिकारी ने प्रतिनिधिमण्डल को आश्वस्त किया कि संगठन द्वारा ज्ञापन के माध्यम से जो भी शिक्षक समस्याओं को प्रस्तुत किया गया है उन सभी का प्राथमिकता के आधार पर शीघ्र निस्तारण किया जाएगा और जल्द ही इससे सम्बंधित पत्र निर्गत किया जाएगा। इस अवसर पर जिला मंत्री सतीश पाठक, जिला संगठन मंत्री अश्वनी सिंह महिला मोर्चा जिला अध्यक्ष अर्चना सिंह, नूपुर श्रीवास्तव, बक्सा अध्यक्ष सरोज सिंह, मड़ियाहूं अध्यक्ष विशाल सिंह, शशांक मिश्रा रुचि पांडे मुन्ना लाल यादव स्वतंत्र कुमार अश्वनी राय इत्यादि लोग उपस्थित रहे।

*एस.आर.एस. हॉस्पिटल एवं ट्रामा सेन्टर स्पोर्ट्स सर्जरी डॉ. अभय प्रताप सिंह (हड्डी रोग विशेषज्ञ) आर्थोस्कोपिक एण्ड ज्वाइंट रिप्लेसमेंट ऑर्थोपेडिक सर्जन # फ्रैक्चर (नये एवं पुराने) # ज्वाइंट रिप्लेसमेंट सर्जरी # घुटने के लिगामेंट का बिना चीरा लगाए दूरबीन  # पद्धति से आपरेशन # ऑर्थोस्कोपिक सर्जरी # पैथोलोजी लैब # आई.सी.यू.यूनिट मछलीशहर पड़ाव, ईदगाह के सामने, जौनपुर (उ.प्र.) सम्पर्क- 7355358194, Email : srshospital123@gmail.com*
Ad


*जौनपुर टाईल्स एण्ड सेनेट्री | लाइन बाजार थाने के बगल में जौनपुर | सम्पर्क करें - प्रो. अनुज विक्रम सिंह, मो. 9670770770*
Ad





समस्त जनपद वासियों को शारदीय नवरात्रि, दशहरा, धनतेरस, दीपावली एवं छठ पूजा की हार्दिक शुभकामनाएं - ज्ञान प्रकाश सिंह, वरिष्ठ भाजपा नेता व चेयरमैन - श्रीमती अमरावती श्रीनाथ सिंह चैरिटेबल ट्रस्ट - #NayaSaveraNetwork
Ad


नया सबेरा का चैनल JOIN करें