समय रहते डेंगू से नहीं निपटा गया तो हो सकता है भयावह: श्रवण जायसवाल | #NayaSaveraNetwork

समय रहते डेंगू से नहीं निपटा गया तो हो सकता है भयावह: श्रवण जायसवाल | #NayaSaveraNetwork

मांगो को लेकर ज्ञापन सौंपते व्यापार मंडल के लोग।




नया सवेरा नेटवर्क

डीएम से मिला अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल का प्रतिनिधिमंडल

जौनपुर। अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मण्डल का प्रतिनिधिमण्डल जिलाधिकारी मनीष वर्मा से मिला। प्रतिनिधिमण्डल ने 10 सूत्रीय मांगों का ज्ञापन सौंपते हुए कहा कि समूचा जनपद इस समय डेंगू महामारी की चपेट में आ चुका है जिसके तहत प्रशासन की व्यवस्था उक्त महामारी से निपटने हेतु नाकाफी दिखायी दे रही है। इस मौके पर जिलाध्यक्ष श्रवण जायसवाल ने कहा कि डेंगू महामारी से निपटने हेतु प्रत्येक सरकारी चिकित्सालय में डेंगू वार्ड का गठन किया जाए। 20 बेड जो जिला चिकित्सालय डेंगू मरीजों के लिये आरक्षित किये गये हैं, वह बहुत ही कम है। उन्होंने कहा कि डेंगू मच्छरों की पैदावर को रोकने के लिये समुचित दवा का छिड़काव कराया जाय। साफ-सफाई की व्यवस्था बहुत लचर है। जिस किसी भी मकान में एक भी डेंगू का मरीज पाया जाए, उस मकान को डेंगू स्क्वायड टीम द्वारा सघन जांच करायी जाय। डेंगू से बचाव हेतु जनजागरूकता कार्यक्रम के साथ साथ डेंगू बचाव कार्यक्रम अधिकारी तय किये जायें। कुछ प्राइवेट चिकित्सालय को भी इस महामारी से बचाव हेतु सम्मिलित किया जाए जिससे गरीब जनता अपना इलाज करा सके। श्री जायसवाल ने जिला प्रशासन को चेतावनी देते हुए कहा कि उक्त महामारी के बचाव हेतु जिला प्रशासन ने किसी भी प्रकार की सजगता अब तक नहीं दिखायी है। इससे आम जनमानस में बहुत रोष व्याप्त है। गरीब, असहाय मरीजों की हालत खस्ताहाल है। बहुत सारे नौजवान, बुजुर्ग, महिलायें इस महामारी की चपेट में आते जा रहे हैं। कहीं-कहीं तो पूरा का परिवार इस महामारी की चपेट में आ चुका है। समय रहते इस महामारी से निपटने हेतु चाक चौबन्द व्यवस्था नहीं की गई तो जिले में इसका विकराल रूप देखने को मिल सकता है जिसकी सम्पूर्ण जिम्मेदारी शिथिल जिला प्रशासन की होगी। जिला उपाध्यक्ष आशुतोष जायसवाल व नगर महामंत्री अमरनाथ मोदनवाल ने संयुक्त रूप से कहा कि प्लेटलेट बहुत सारे मरीजों का उपलब्ध नहीं हो पा रहा है। इसके लिये रक्तदान शिविर का आयोजन कर प्लेटलेट की कमी को पूरा किया जाय तथा कहा कि डेंगू शिकायत काउण्टर की स्थापना की जाए। इस मौके पर सुनील चौरसिया, कृष्ण कुमार यादव, पवन जायसवाल, जीशान खान, रेहान अंसारी, धर्मेन्द्र सोनकर, दिनेश यादव, आमिर सिद्दीकी, अरविन्द यादव, शशि श्रीवास्तव, अमर बहादुर सेठ, इरफान मंसूरी, बाबू, संजीव साहू सहित तमाम लोग मौजूद रहे।

*एस.आर.एस. हॉस्पिटल एवं ट्रामा सेन्टर स्पोर्ट्स सर्जरी डॉ. अभय प्रताप सिंह (हड्डी रोग विशेषज्ञ) आर्थोस्कोपिक एण्ड ज्वाइंट रिप्लेसमेंट ऑर्थोपेडिक सर्जन # फ्रैक्चर (नये एवं पुराने) # ज्वाइंट रिप्लेसमेंट सर्जरी # घुटने के लिगामेंट का बिना चीरा लगाए दूरबीन  # पद्धति से आपरेशन # ऑर्थोस्कोपिक सर्जरी # पैथोलोजी लैब # आई.सी.यू.यूनिट मछलीशहर पड़ाव, ईदगाह के सामने, जौनपुर (उ.प्र.) सम्पर्क- 7355358194, Email : srshospital123@gmail.com*
Ad


*जौनपुर टाईल्स एण्ड सेनेट्री | लाइन बाजार थाने के बगल में जौनपुर | सम्पर्क करें - प्रो. अनुज विक्रम सिंह, मो. 9670770770*
Ad





समस्त जनपद वासियों को शारदीय नवरात्रि, दशहरा, धनतेरस, दीपावली एवं छठ पूजा की हार्दिक शुभकामनाएं - ज्ञान प्रकाश सिंह, वरिष्ठ भाजपा नेता व चेयरमैन - श्रीमती अमरावती श्रीनाथ सिंह चैरिटेबल ट्रस्ट - #NayaSaveraNetwork
Ad

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ