कार की टक्कर से बाइक सवार दो युवकों की मौत | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
पुलिस ने एसयूवी कार व बाईक को लिया कब्जे में
जासोपुर बाजार के दलित बस्ती के पास हुआ हादसा
सरायख्वाजा,जौनपुर। स्थानीय थाना क्षेत्र के जौनपुर-शाहगंज मार्ग पर कार बाइक की टक्कर से दो चचेरे भाइयों की मौत हो गई। घटना के बाद पुलिस ने कार को कब्जे में ले लिया। जबकि चालक मौके से फरार बताया गया है। परिजनो में मौत की खबर लगते ही कोहराम मच गया। पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। जासोपुर बाजार के दलित बस्ती के पास मंगलवार की रात 11 बजे बेकाबू एसयूवी कार बाईक को टक्कर मार दिया। इस दौरान टक्कर मारते हुए एसयूवी कार खम्भे मंे टक्कर मार दी। जिससे बिजली का खंभा व तार टूट गया। बता दें कि सरायख्वाजा थाना क्षेत्र के कोठवार गांव निवासी चचेरे 26 वर्षीय विशाल गौतम और 28 वर्षीय आन्नद गौतम रात में अपने बहन के विवाद को सुलझाने के लिए घर से करीब 11 बजे निकले थे। पूर्वांचल चौकी के निकट जासोपुर बाजार मे पहुंचे ही थे कि वि·ाविद्यालय की तरफ से आ रहे तेज रफ्तार के एसयूवी कार से इतनी जोरदार टक्कर हुई कि मौके मौके पर ही आनंद ने दम तोड़ दिया और विशाल को पुलिस ने जिला अस्पताल पहुंचाया जहां पर उसकी भी मौत हो गई। पूर्वांचल चौकी प्रभारी संतोष यादव ने बताया कार चालक की पहचान कर लिया गया है, साथ ही कार को भी कब्जे में ले लिया गया है शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। उधर दोनों चचेरे भाइयों की मौत की खबर लगते ही परिजनों में कोहराम मच गया और लोगों का सात्वना देने का सिलसिला दिनभर चलता रहा। मृतक के परिजनो ने बताया की विशाल गौतम दो भाई है और दोनो भाईयो मे विशाल बड़ा था। बीते कुछ वर्ष पहले शादी हुई थी और एक बच्चा भी है। घर में बड़ा होने के नाते घर की सारी जिम्मेदारी विशाल गौतम पर ही थी। जो मजदूरी करके घर का खर्चा देखता था तथा मृतक आनंद अपने भाईयो मे तीसरे स्थान पर था और बीते कुछ दिन पहले आनंद का एक भाई की मौत सड़क हादसे में हो गई थी। आनंद के चार छोटे छोटे बच्चे है पिता के जाने के बाद यह बच्चे बेसहारा हो गए है। इस दर्दनाक घटना से पूरे गांव मे मातम छा गया है।
![]() |
Ad |
![]() |
Ad |
![]() |
Ad |