लोगों का आज भी एलआईसी पर है अटूट विश्वास:विनोद कुमार | #NayaSaveraNetwork

लोगों का आज भी एलआईसी पर है अटूट विश्वास:विनोद कुमार  | #NayaSaveraNetwork

अभिकर्ता संदीप को सम्मानित करते प्रबंधक विनोद।




नया सवेरा नेटवर्क

केराकत शाखा के सभागार में अभिकर्ताओं की हुई बैठक 

केराकत,जौनपुर। एलआई सी के वरिष्ठ मंडल प्रबंधक विनोद कुमार ने कहा कि आज भी करोड़ो लोगो का एलआई सी के प्रति अटूट विश्वास बना हुआ है। यही कारण है कि एलआईसी का दिनो दिन व्यवसाय काफी तेजी से बढ़ता जा रहा है। गुरु वार को भारतीय जीवन बीमा निगम स्थानीय शाखा के सभागार में अभिकर्ताओ की महत्वपूर्ण बैठक में वह बतौर मुख्य अतिथि सम्बोधित कर रहे थे। वरिष्ठ मंडल प्रबंधक श्री कुमार  ने कहा कि आज के इस डिजिटल युग में एलआई सी ने भी एलआईसी को डिजिटली करण कर दिया है। उन्होंने खास तौर पर एलआई सी को सरकार द्वारा बेचे जाने की बात को नकारते हुए कहा कि एलआई सी की मात्र सरकार साढ़े तीन प्रतिशत विक्रय किया है। एलआई सी ने धन वर्षा, धन संचय, व जीवन लक्ष्य  के पांच गारंटेड  पालिसिया  लांच किया है। उन्होंने कहा कि मुझे इस बात का गर्व है कि मेरे मंडल में 24195 एलआईसी अभिकर्ता हैं तथा इस चालू वित्तीय वर्ष में एक लाख बयासी हजार पालिसी का विक्रय  किया है जिससे संस्थान को सवा चार करोड़ रु पये का व्यवसाय  हुआ  है। जो अपने आप में मिसाल बन गया है। पिछले वर्ष  की तुलना मे इस वर्ष 25 प्रतिशत बढ़ोत्तरी हुई है। विशिष्ट अतिथि वाराणसी  मंडल के उत्पाद प्रबंधक  अमित कुमार श्रीवास्तव  ने  विभिन्न  उत्पादो की  विशेषताओं पर विस्तार पूर्वक प्रकाश डालते हुए कहा कि धनवर्षा नया उत्पाद पालिसी धारक को साढ़े सात प्रतिशत तक फिक्स डिपॉजिट पर ब्याज उपलब्ध करा रही है। उन्होंने बताया कि जीवित हित लाभ 99.27 प्रतिशत भुगतान किया गया है। आनंदा  एप द्वारा अभिकर्ता कहीं भी बीमा कर सकता है। कार्यक्रम की अध्यक्षता  शाखा  प्रबंधक  अखिलेश कुमार श्रीवास्तव व संचालन विकास अधिकारी लल्लन सरोज ने किया। इस अवसर पर सैकड़ो की संख्या में अभिकर्ता उपस्थित  रहे। अंत  में एलआईसी सहायक  शाखा प्रबंधक आदिल मसूद ने आए हुए सभी अतिथियो का स्वागत कर आभार प्रकट किया। इस अवसर पर वरिष्ठ मंडल प्रबंधक विनोद कुमार ने केराकत शाखा के अभिकर्ता संदीप कुमार सिंह  को 11 आनंदा पालिसी विक्रय किये जाने व अभिकर्ता  नरेंद्र कुमार सिंह को जारी की गयी नयी बीमा धन वर्षा पालिसी में 21 लाख रु पए प्रीमियम जमा किये जाने पर स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया।

*समस्त जनपद वासियों को शारदीय नवरात्रि, दशहरा, धनतेरस, दीपावली एवं छठ पूजा की हार्दिक शुभकामनाएं - ज्ञान प्रकाश सिंह, वरिष्ठ भाजपा नेता व चेयरमैन - श्रीमती अमरावती श्रीनाथ सिंह चैरिटेबल ट्रस्ट - #NayaSaveraNetwork*
Ad


*आचार्य बलदेव ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस | मॉडर्न विंग्स पब्लिक स्कूल, कोपा पतरहीं, जौनपुर एवं मैनेजमेंट गुरु अनिल यादव की तरफ से आप सभी को नवरात्रि की शुभकामनाएं - #NayaSaveraNetwork*
Ad



*अक्षरा न्यूज सर्विस (Akshara News Service) | ⭆ न्यूज पेपर डिजाइन ⭆ न्यूज पोर्टल अपडेट ⭆ विज्ञापन डिजाइन ⭆ सम्पर्क करें ⭆ Mo. 93240 74534 ⭆  Powered by - Naya Savera Network*
Ad

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ